दहेज हत्या के आरोपी पति और सास को भेजा जेल
बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव सीतापुर में रविवार की देर रात एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों के चलते उसका शव फंदे पर लटका मिला। जिसके बाद मृतका के पिता ने उसके आरोपी पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद मंगलवार को पुलिस ने आरोपी पति और सास को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बाकी आरोपियों की पुलिस तलाश करने में जुटी हुई है।
कोतवाल मनोज कुमार ने बताया कि 12 मई को अनोखेलाल पुत्र कल्लू निवासी ग्राम मिहोना थाना उझानी ने अपनी पुत्री संजो देवी की दहेज को लेकर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए मृतका के पति नबल किशोर समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर बिजनौर-बदायूं हाइवे पर स्थित रमनगला यात्री शेड से नवल किशोर उर्फ नवाब सिंह पुत्र उदयवीर और सास राजकुमारी पत्नी उदयवीर निवासी गांव सीतापुर मजरा सतैती पट्टी गजा को गिरफ्तार किया। उसके बाद न्यादालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।