Breaking News

बच्चों ने दैनिक प्रयोग में आने वाली स्टील की वस्तुओं के उत्पादन के विषय में जाना

ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर के कक्षा 8 के विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक भ्रमण हेतु आर0एम0 टी0एम0 स्टील इंडस्ट्री ले जाया गया, जहाँ बच्चों ने दैनिक प्रयोग में आने वाली स्टील की वस्तुओं के उत्पादन के विषय में जाना एवं अपने मन की अनेक जिज्ञासाओं हेतु वहाँ उपस्थित कर्मियों एवं शिक्षकों से परिचर्चा भी की। सभी छात्र-छात्राआंे में सब कुछ जानने का उत्साह देखते ही बन रहा था। उन्होंने अत्यंत गहनता से सभी मशीनरियों, उत्पादन आदि को अत्यंत ही गहनता से देखा और जाना। स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता ने कहा कि इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण के माध्यम से बच्चों में अनेक प्रकार से बौद्धिक विकास होता है साथ ही उनके अन्दर समन्वय की भावना भी विकसित होती है। जो कि मानव जीवन में अत्यंत आवश्यक है। प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चांें को दैनिक जीवन में प्रयुक्त सामग्री के विषय में सम्पूर्ण जानकारी से अवगत कराया जाता है एवं प्रयोगात्मक ढंग से देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त विद्यालय की शाखा ‘ब्लूमस’ में छोटे बच्चों के ज्ञानवर्द्धन हेतु मनोरंजनात्मक ढंग से स्पेल-ओ-बी, सामूहिक गान आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने बढ़े ही रोमांचक ढंग से उत्साहित होते हुए भाग लिया। जहॉ एक ओर बच्चों ने स्पेल-ओ-बी के माध्यम अपनी बौद्धिकता का परिचय दिया वहीं दूसरी ओर बच्चों ने अपनी स्पष्ट व अस्पष्ट भाषा में अत्यंत ही मनमोहक ढंग से गायन प्रतिभा को प्रदर्शित किया। बच्चों द्धारा प्रस्तुत कार्यक्रमों ने अलग ही तरह का समा बाँध दिया। कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूजायमान रहा।
इस मौके पर मैनेजिग हेड ईशान व श्वेता मेंहदीरत्ता, उपप्रधानाचार्य परशुराम मिश्रा कॉर्डिनेटर मृणाल सक्सेना सुषमा वर्मा एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकांए आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

मान्या वार्ष्णेय ने 96% प्रतिशत अंक पाकर किया नाम रोशन

मान्या वार्ष्णेय ने 96% प्रतिशत अंक पाकर किया नाम रोशन बिल्सी नगर की निवासी वरिष्ठ …

error: Content is protected !!