दिनांक 13.05.2025 को समय 21.30 बजे थाना कुंवरगांव क्षेत्र के बदायूँ-आंवला मार्ग पर ग्राम दुगरईया के देशी शराब के ठेके के सेल्समैन मुकेश यादव पुत्र महेशपाल निवासी ग्राम रंझौरा थाना बिनावर, बदायूँ उम्र 38 वर्ष की हत्या कर दी गयी थी। आज दिनाँक 14.05.2025 को पुलिस उपमहानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र, बरेली अजय साहनी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं मौजूद लोगों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी। घटना के सफल अनावरण एवं अभियुक्तों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अमित किशोर श्रीवास्तव,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री के0 के0 सरोज,क्षेत्राधिकारी नगर श्री रजनीश कुमार उपाध्याय व अन्य अधि0गण मौजूद रहे।
