मनोरमा शर्मा बनी ब्लॉक अध्यक्ष समरेर – राजेश सक्सेना
अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा की मासिक बैठक का आयोजन विकास खंड सभागार समरेर में किया गया । जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने ब्लाक कार्य कारिणी का गठन किया ।जिसमें सर्व सम्मति से मनोरमा शर्मा को ब्लॉक की कमान सौं पी गई । ब्लॉक उपाध्यक्ष रूपवती , सचिव अर्चना गुप्ता, कोषाध्यक्ष कुसुम लता, संरक्षक प्रभा शर्मा , उप सचिव बबीता गुप्ता, प्रचार मंत्री पुष्पा देवी, वरिष्ठ सदस्य बबीता शर्मा , उषा, हेम लता आदि का कमेटी में गठन किया गया । इस मौके पर एक ज्ञापन ए डी ओ पंचायत मनोज कुमार सिंह को सौपा गया । जिसमें प्रमुख मांग राशन डीलर से चावल आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिलाया जाए । ड्राई राशन पंजीकृत लाभार्थी के अनुसार दिलाया जाए । इस मौके पर प्रतिभा गुप्ता, अर्चना, सीमा ,कीर्ति ,शशि वाला, भूरी देवी, बर्फी देवी, गुड्डो देवी, संग दीपा, किरन, अर्चना ,नीलम, ममता, सहित दर्जनों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थिति रही ।
