Breaking News

मनोरमा शर्मा बनी ब्लॉक अध्यक्ष समरेर – राजेश सक्सेना

मनोरमा शर्मा बनी ब्लॉक अध्यक्ष समरेर – राजेश सक्सेना
अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा की मासिक बैठक का आयोजन विकास खंड सभागार समरेर में किया गया । जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने ब्लाक कार्य कारिणी का गठन किया ।जिसमें सर्व सम्मति से मनोरमा शर्मा को ब्लॉक की कमान सौं पी गई । ब्लॉक उपाध्यक्ष रूपवती , सचिव अर्चना गुप्ता, कोषाध्यक्ष कुसुम लता, संरक्षक प्रभा शर्मा , उप सचिव बबीता गुप्ता, प्रचार मंत्री पुष्पा देवी, वरिष्ठ सदस्य बबीता शर्मा , उषा, हेम लता आदि का कमेटी में गठन किया गया । इस मौके पर एक ज्ञापन ए डी ओ पंचायत मनोज कुमार सिंह को सौपा गया । जिसमें प्रमुख मांग राशन डीलर से चावल आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिलाया जाए । ड्राई राशन पंजीकृत लाभार्थी के अनुसार दिलाया जाए । इस मौके पर प्रतिभा गुप्ता, अर्चना, सीमा ,कीर्ति ,शशि वाला, भूरी देवी, बर्फी देवी, गुड्डो देवी, संग दीपा, किरन, अर्चना ,नीलम, ममता, सहित दर्जनों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थिति रही ।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

हरि बोल सेवा समिति की ओर से उझानी में बाबूजी कल्याण सिंह चौक पर निशुल्क हेलमेट वितरण किए

हरि बोल सेवा समिति की ओर से उझानी में बाबूजी कल्याण सिंह चौक पर निशुल्क …

error: Content is protected !!