*थाना अलापुर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक पर विवादित पोस्ट वायरल करने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डा0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 15-05-2025 को थाना अलापुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 173/2025 धारा 353(1)/356(2) बीएनएस में अभियुक्त लुकमान पुत्र वारिस अली निवासी वार्ड न0 08 पटिया मौहल्ला ककराला थाना अलापुर जपनद बदायूँ उम्र करीब 50 वर्ष को अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* दिनाँक 14.05.2025 को कस्बा ककराला थाना अलापुर बदायूँ के एक व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के सम्बन्ध मे अशोभनीय टिप्पणी करने तथा पाकिस्तान समर्थित पोस्ट की थी जिसमे थाना अलापुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पोस्ट करने वाले व्यक्ति की जानकारी की गई जिसके सम्बन्ध में थाना अलापुर पर मु0अ0सं0 173/2025 धारा 353(1)/356(2) बीएनएस पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः* – लुकमान पुत्र वारिस अली निवासी वार्ड न0 08 पटिया मौहल्ला ककराला थाना अलापुर जपनद बदायूँ उम्र करीब 50 वर्ष
*पंजीकृत अभियोग विवरणः* – मु0अ0सं0 173/2025 धारा 353(1)/356(2) बीएनएस