आजाद अधिकार सेना ने भाजपा के मंत्री द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई टिप्पणी के विरुद्ध सौंपा ज्ञापन
बदायूं। आजाद अधिकार सेना ने आज मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा देश की बेटी देश की शान कर्नल सोफिया कुरैशी के संबंध में की गई अत्यंत आपत्तिजनक टिप्पणी तथा उसके क्रम में उत्पन्न घटनाक्रम के दृष्टिगत जिला मुख्यालय पर एकत्र होकर भारतीय सेना के अदम्य शौर्य और साहस के लिए उनका सार्वजनिक वंदन और अभिनंदन करते हुए जिला अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति, भारत सरकार को प्रत्यावेदन भेजा।
प्रत्यावेदन में मंत्री विजय शाह द्वारा की गई टिप्पणियों की घोर निंदा की गई. साथ ही इन टिप्पणियों के बाद मध्य प्रदेश सरकार की प्रतिक्रिया की भी तीखी आलोचना की गई. अब तक मंत्री को बर्खास्त नहीं किए जाने के को भी पूरी तरह आपत्तिजनक बताया गया।
प्रतिवेदन में राष्ट्रपति से किसी भी राजनीतिक दल और राजनीतिक व्यक्ति द्वारा सेना और सैन्य अधिकारियों के संबंध में कोई भी टिप्पणी नहीं करने के स्पष्ट निर्देश देने और ऐसी कोई टिप्पणी करने पर केंद्र सरकार द्वारा उसका स्वयं संज्ञान लेकर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश देने की मांग की गई ।
साथ ही इस प्रकार की टिप्पणी करने वाले किसी भी राजनीतिक व्यक्ति को हमेशा के लिए चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित किए जाने की भी मांग की गई।
विरोध प्रदर्शन के दौरान शिवराज सिंह यादव क्षेत्रीय अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश , इंतजार हुसैन जिला अध्यक्ष बदायूं , शहरोज अख्तर जिला उपाध्यक्ष बदायूं कमरुल निशा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा उत्तर प्रदेश व अन्य साथी उपस्थित रहे।