-विकास खंड आसफपुर में आज हुआ रोजगार शिविर का आयोजन ।
———————
बदायूं जनपद में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा जवान एवं सुपरवाईज़र भर्ती कैंप बदायूं जनपद के 07 विकास खंडों में आयोजित किया जा रहा है ,जिसके क्रम में आज आसफपुर में 18युवाओं में से 10 युवाओं चयनित हुए , जैसे मोहित कुमार,रनजीत, विरेन्द्र, रमाकांत आदि ,जिन सभी को 15 दिन का आवासीय प्रशिक्षण हेतु जी0डी0एक्स0 ट्रेनिंग सेंटर, परी चौक ग्रेटर नोएडा में बुलाया गया है ,
जी0डी0एक्स0 भर्ती अधिकारी रजनीश सिंह ने बताया कि भर्ती शिविर के क्रम में 17 मई को विकास खंड सभागार उसावां और 19 मई को विकास खंड सभागार बिसौली ,20 मई को विकास खंड सभागार म्याऊं,21 मई को सलारपुर ,22मई को विकास खंड सभागार समरेर, 23मई को अंतिम रोजगार शिविर विकास खंड सभागार दहगवा में सुबह 10.30 बजे से सायं 3.00 बजे तक रोजगार शिविर आयोजित किया जाएगा ,इच्छुक बेरोजगार युवा जिनकी योग्यता- 10वी पास, उम्र- 18 से 45 वर्ष, ऊँचाई 168 सेमी0, एवं सुपरवाईज़र हेतु- स्नातक + कम्प्यूटर उम्र 21 से 45 वर्ष, ऊँचाई 170 सेमी. दोनों में वजन 52 से 90किलो हो वे सभी अपनी 10 वी पास अथवा अधिकतम प्रमाणपत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति,दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ स्वयं ब्लाक सभागार में स्वयं उपस्थित होकर आफलाईन आवेदन कर सकते हैं, इस भर्ती शिविर में पूरे ऊतर प्रदेश के युवा भाग ले सकते हैं ,अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिकारी के मो.न.- 9220339702 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इन सभी युवाओं को प्रशिक्षणों प्रान्त उत्तरप्रदेश के बड़े-बड़े ओद्योगिक क्षेत्रों में नोएडा, गाजियाबाद, बरेली, हरिद्वार इत्यादि जगहों पर 16000 से 20,000 तक के मासिक सेलरी के साथ 58 वर्ष तक स्थाई नौकरी के साथ ही पीएफ ,पेंशन, जीवन बीमा, फेमिली मेडिकल सुविधा, सालाना वेतन में वृद्धि, लोन की सुविधा ,प्रमोशन जैसे अनेकानेक सुविधाओ के साथ ड्यूटी दौरान रहने व खाने की सुविधाएं दी जाएगी । आज के भर्ती शिविर कार्यक्रम में विकास खंड अधिकारियों एवं स्टाफ का महत्वपूर्ण सहयोग रहा ।
