मोहल्ला नवादा नई बस्ती पानी निकासी बाधित होने पर लगाई अधिशासी अधिकारी से गुहार लेकिन समस्या समाधान नहीं हो सका ।
सहसवान रानी लक्ष्मीबाई स्कूल वाली गली में विगत कुछ महीनों से मोहल्ले में नाले के गंदे पानी निकासी पूरी तरह से बाधित हो गई है, जिससे गली में भारी मात्रा में गंदा और बदबूदार पानी भर गया है। यह स्थिति अब घरों के अंदर तक पहुंच चुकी है । मोहल्लेवासियों का जीवन अत्यंत नारकीय बन गया है।
कई बार नगर पालिका को प्रार्थना-पत्र दिए गए, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। गली में बीमारियों का खतरा बढ़ गया है, और जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है ।मोहल्लेवासियों ने शुक्रवार को भी अधिशासी अधिकारी गुहार लगाते स्थाई समाधान की मांग की है ।
संवाददाता डाo राशिद अली खान सहसवान बदायूं