समाजवादी पार्टी के बदायूँ संसदीय क्षेत्र से *सांसद आदित्य यादव ने आज *दिनांक 16 मई 2025* को अपने संसदीय क्षेत्र बदायूँ के अंतर्गत विधानसभा बिल्सी के ग्राम कुरऊ, भरकुईयां, धनौली,गुधनी, जरसैनी, बिचौला मे अपनों को खो चुके शोकाकुल परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की तत्पश्चात ग्राम बसंत नगर, सहसपुर, रुदैना, मे आयोजित PDA पंचायत कार्यक्रम मे उपस्थित हुएl
ग्राम रुदैना आयोजित पीडीए पंचायत कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए माननीय सांसद के आदित्य यादव जी ने कहा कि जब मैं 2024 के चुनाव में आपके बीच में आया था तब भी उस समय पर हमने पीडीए की बात की थी तब भी हमने आपको बताया था किस तरीके से इस देश की जो सबसे बड़ी ताकत है हमारी आपकी जो हमें और आपको एक समान अधिकार देती है। इससे फर्क नहीं पड़ता क्या नौजवान है क्या बुजुर्ग है क्या पुरुष क्या महिला क्या अमीर क्या गरीब क्या व्यापारी क्या किसान सबको एक बराबर देखने वाला जो सबसे बड़ी ताकत है वो बाबा साहब द्वारा बनाया हुआ हमारा संविधान है उस ताकत को बचाने का वह चुनाव और पूरे उत्तर प्रदेश के अंदर सबसे ज्यादा सीट अगर किसी पार्टी को प्राप्त हुई तो वह पीडीए का ही नारा और पीडीए की ताकत से ही समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश में 37 सीटों आप लोगों ने जीता दिखाने का काम किया। हमने आपने देखा है कि बदायूं का विकास तभी हुआ जब-जब समाजवादी की सरकार रही इस बदायूं का विकास और सभी लोगों के लिए जनजाति से ऊपर उठकर आदरणीय अखिलेश यादव जी ने जो योजनाएं लागू की जैसे बेरोजगारी भत्ता से लेकर कन्या विद्या धन उसके बाद किसानों की कर्ज माफी, किसानों के लिए सिंचाई माफी बिजली मुक्त सिंचाई के लिए यह सारी चीजें अगर लागू हुई तो समाजवादी की सरकार में हुई और कोई एक जाति या कोई एक धर्म को देखकर नहीं सभी को एक समान समझते हुए उनको लागू किया लेकिन आज क्या स्थिति है?
अगर देखा जाए तो केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और इस बिल्सी से विधायक भी जो है वो आपका भारतीय जनता पार्टी से ही आते है। तो अगर उस हिसाब से देखा जाए तो अब तक तो बिल्सी का चौमुखी विकास हो जाना चाहिए था जो नहीं हो पाया है क्योंकि जब चुनाव आता है तब इन्ही मंचों से भारतीय जनता पार्टी वाले कहते हैं कि डबल इंजन की सरकार है हमारी। विकास हम लोग चौगुना करते हैं। लेकिन हम लोग बिल्सी में लगातार घूमते हैं। बदायूं में घूमते हैं। बड़ा दुख होता है कहते हुए जो सड़कें कभी समाजवादी सरकार में बनी थी। आज भी वो सड़कें ज्यों की त्यों हैं। भारतीय जनता पार्टी ने या उनकी डबल इंजन की सरकार ने कोई भी एक काम बदायूं मे नहीं किया। लेकिन जब -जब प्रदेश में आदरणीय अखिलेश यादव जी मुखयमंत्री थे और समाजवादियों की सरकार की तब मैं दावे के साथ कहता हूं कि प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री दोनों मिलकर भी इतना विकास नहीं करा पाए।जितना समाजवादी पार्टी को सरकार ने बदायूं मे कराया थाl बदायूं मे मेडिकल कॉलेज, बच्चों की शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय बनाना हो, विद्यालय बनाना हो, सड़कों का जाल बिछाया , नदियों से बांधो से पुल बनाने का काम भी समाजवादी पार्टी की सरकार मे ही हुआ हैl आने वाले 2027 के चुनाव में बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब बाबा साहब की अगुवाई में समाजवादी पार्टी देने का काम करेगी और माo अखिलेश यादव जी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे
इस मौके पर बिल्सी से पूर्व विधायक हाजी बिट्टन, पूर्व जिला उपाध्यक्ष उदयवीर सिंह शाक्य, रजनीश गुप्ता प्रदेश सचिव,विधानसभा अध्यक्ष किशोरीलाल शाक्य, सुनील यादव, मुनेंद्र यादव, मनवीर शाक्य, मुबीन फरीदी, राममोहन सिंह, सोमेन्द्र गोस्वामी, नीरज शर्मा, सोमेन्द्र, राम मोहन, संजीव यादव, अनिल गोस्वामी सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहे
