बेहटा चैंपियंस ने दिल्ली टाइगर को पांच रनों से हराया
गौरव को दिया गया मैन ऑफ द मैच
ममता शाक्य ने किया बीजीपीएल-8 का उद्घाटन
बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव बेहटा गुंसाई में शुक्रवार से शुरू हुए बेहटा गुंसाईं प्रीमियर लीग (बीजीपीएल) का पूर्व जिपं सदस्य ममता शाक्य ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। आयोजक शिवम् पूरी समेत उनकी टीम ने उनका स्वागत किया और मैच में भाग ले रही टीमों के खिलाड़ियों से परिचय कराया। उन्होनें कहा कि इस प्रकार की लीग के आयोजन से प्रतिभाओं का जन्म होता है और परस्पर एकता की भावना की उत्पत्ति होती है, साथ ही उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है। पहला मैच बेहटा चैंपियंस एवं बेहटा दिल्ली टाइगर के मध्य खेला गया। जिसमें बेहटा चैंपियंस ने दिल्ली टाइगर को पांच रनों से हरा दिया। दिल्ली टाइगर के कप्तान आयुष वार्ष्णेय ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। बेहटा चैंपियंस ने पहले खेलते हुए निर्धारित 12 ओवर में नौ विकेट पर 126 रन बनाए। इसमें आर्यन ने 16, कप्तान कौशिक पुरी ने 12, गौरव ने 38, मॉनिश सिद्दीकी ने 15 रन का योगदान दिया। इसके बाद 126 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी दिल्ली टाइगर ने निर्धारित 12 ओवर में 121 रनों पर आल आउट हो गई। जिसमें नेम सिंह ने 19, कप्तान आयुष वार्ष्णेय ने छह, दीपेंद्र ने 19, विवेक कश्यप आठ रनों का योगदान दिया। इस प्रशार बेहटा चैंपियंस टीम को पांच रनों से विजयी घोषित किया गया। साथ ही गौरव को मैन ऑफ द मैच दिया गया। इस मौके पर आयोजक समिति के शिवम् पूरी, गोपाल पूुरी, निशु पूुरी, गुड्डू शाक्य, अभिषेक वार्ष्णेय, जयप्रकाश शाक्य, देशराज शाक्य, सत्यवीर, रामनिवास, ओमवीर, राहुल श्रीवास्तव, पुलकित गुप्ता, सुमित गुप्ता, राजीव पुरी, संदीप पुरी, पंकज गुप्ता, धीरेंद्र शाक्य आदि मौजूद रहे।