Breaking News

बरेली, शाहजहांपुर सहित आगरा में हुए पीडीए सम्मेलन में शामिल हुए पूर्व मंत्री आबिद रजा

बरेली, शाहजहांपुर सहित आगरा में हुए पीडीए सम्मेलन में शामिल हुए पूर्व मंत्री आबिद रजा
सपा के राष्ट्रीय महासचिव सलीम शेरवानी रहे मुख्य अतिथि
बदायूं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय आवाहन पर पूरे प्रदेश में इस समय पीडीए सम्मेलन का आयोजन जिला कार्यालय द्वारा किया जा रहा है, इन सम्मेलनों में भाग लेने पार्टी के प्रमुख नेता जगह-जगह जा रहे हैं और आम जनता को समाजवादी पार्टी से जोड़ने का काम कर रहे हैं।
इसी क्रम में आज पार्टी की आगरा जिला इकाई द्वारा कार्यालय पर पीडीए सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी और विशिष्ट अतिथि के रूप में सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व मंत्री आबिद रज़ा उपस्थित रहे।
अपने सम्बोधन में विशिष्ट अतिथि आबिद रजा ने कहा कि समाजवादी पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो समाज के प्रत्येक वर्ग को साथ में लेकर चलती है और जब-जब प्रदेश में समाजवादियों की सरकार रही है तो उस सरकार ने समाज के अंतिम वर्ग तक विकास को पहुंचाने का कार्य किया है। आज भाजपा सरकार समाजवादियों के किए हुए कार्यों को अपना बताने में लगे हुए हैं और फीता काटकर उसका श्रेय ले रहे हैं, लेकिन जनता सब जानती है और वक्त आने पर इसका जबाव भी देगी।
मुख्य अतिथि सलीम शेरवानी ने कहा कि प्रदेश आज विकास के नाम पर पिछड़ रहा है और भाजपा धर्म के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगी हुई है। आने वाले समय में भाजपा की ये राजनीति जनता नहीं चलने देगी। सपा का पीडीए गठबंधन भाजपा को चुनाव में पटखनी देगा।
इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय सचिव राकेश राजपूत, योगेंद्र सिंह, पूर्व सांसद विजेंद्र सिंह और आगरा के पार्टी के जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा व महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के पदाधिकारीगण, कार्यकर्ताओं समेत हज़ारों लोगों की भीड़ रही। इस कार्यक्रम में लोगों में सेल्फी लेने की होड़ रही है। पीडीए महासम्मेलन आगरा में चर्चा का विषय बना रहा।
इससे पूर्व सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलीम शेरवानी एवं राष्ट्रीय सचिव व पूर्व मंत्री आबिद रजा बरेली व शाहजहांपुर में आयोजित सपा के पीडीए सम्मेलन में भी शामिल हुए।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा/संविदा संघ के बैनर तले सत्याग्रह आज तीसरे दिन भी जारी

बदायूं समाचार *उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा/संविदा संघ के बैनर तले जनपद के खंड कार्यालय …

error: Content is protected !!