बदायूं भारतीय किसान यूनियन असली गैर राजनैतिक का एक दिवसीय धरना भ्रष्टाचार अभद्रता एवं गलत कार्य शैली को लेकर थाना सिविल लाइन पर हुआ जिसका संचालन जिला उपाध्यक्ष जमुना सिंह Phle किया और अध्यक्षता सूरजपाल सिंह ने की जिला अध्यक्ष केपीएस राठौर ने कहा की नवादा पुलिस चौकी प्रभारी फरियादियों के प्रित बातचीत करने का रवैया सही नहीं है हिटलर शाही रवैया दिखाते हैं चौकी में फरियादियों को बिठाकर और आर्थिक साठ गांठ कर गलत फैसला कराए जाते हैं और नवादा चौकी प्रभारी की आर्थिक साठ गांठ से चौकी क्षेत्र में अवैध खनन कराकर प्लाटों का भराव कराया जाता है शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होती है 6 रात चौकी क्षेत्र में जेसीबी से भराव पड़ता रहा सहाब को पता ही नहीं चला जेसीबी मालिक का कहना है तुम जाओ हम पैसे देते हैं और चौकी के ठीक सामने फोर व्हीलर वाले 8 सवारी वाहन में 14 सवारियां भूसे की तरह भरकर ले जाते हैं चौकी प्रभारी और चौकी पर तैनात स्टाफ देखता रहता है गाड़ी वालों का कहना है कि महीना बंदी पैसा जाता है इसी तरह चौकी के पास से डबल डेकर प्राइवेट बसें एक राज्य से दूसरे राज्य में सवारियां एवं अवैध सामान लेकर जाती हैं जिससे सरकार को राजस्व की हानि होती है डबल डेकर प्राइवेट बसें कौन चलवा रहा है चौकी प्रभारी को इस बात पता नहीं हैं नवादा चौकी के पास लकड़ी टाल पर बिना अनुमति के नीम शीशम आम के हरे पेड़ों का कटान होकर जाता है लेकिन सहाब कोई कार्रवाई नहीं करते हैं और उल्टा शिकायत करने वाले को धमका देते है कि मैंने क्या ठेका ले रखा है चौकी क्षेत्र में किसी भी घटना की जवाबदारी किसकी होती पंचायत की कार्रवाई को आगे बढाते हुए पूनम गुप्ता ने कहा कि थाना सिविल लाइन में फरियादी अपनी फरियाद देता है लेकिन FIR फिर भी नहीं होती प्रभारी से मिलने के बाद केवल आश्वासन दे दिया जाता है कि FIR हो जाएगी राजनेताओं का दबाव रहता है या फिर आर्थिक साथ गांठ जिसके चलते FIR नहीं हो पाती पीड़ित ऊपर लेवल में शिकायत करता है और वहां उसे जांच के नाम पर घुमाया जाता है और थाने के अंदर आए पीड़ित व्यक्ति की फरियाद न सुनकर उल्टे इसी व्यक्ति पर 151 में चालान कर दिया जाता है जबकि पुलिस का दायित्व जनता की सुरक्षा करना कानून व्यवस्था बनाए रखना अपराधों को रोकना अपराध करने वालों को पकड़ना सही जांच करके दोषी को सजा दिलाना और कानून व्यवस्था लोक व्यवस्था स्थापित करना तथा अपराध नियंत्रण व निवारण तथा जनता से प्राप्त शिकायतों का निवारण करना एवं निष्पक्ष रूप से कानून को बनाए रखना आपसी संघर्ष की घटनाओं को रोकना आदि होना चाहिए था उन्होंने कहा कि नवादा चौकी प्रभारी अपनी जिम्मेदारी नहीं समझ रहे हैं इन्हें शीघ्र ही इस चौकी से हटना चाहिए और 10 दिनों के अंदर अगर यह इन्हें नहीं हटाया जाता है तो संगठन जिला कार्यालय पर अनिश्चितकालीन उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा और इस आंदोलन के दौरान किसी तरह की कोई घटना घटती है तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी पूनम गुप्ता विपिन माहेश्वरी गंगा सिंह सह शायर भाई मनीष कुमार पंडित कलेक्टर सिंह सर्वेंद्र यादव सतपाल यादव अखिलेश गुप्ता नवीन अंसारी महिपाल वर्मा मोहम्मद तारीक मोहम्मद मोइन रजत कुमार प्रदीप मुनींद्र सिंह ऋषिपाल सिंह द्वारकी सिंह हरीश सिंह अशोक बेला हरबंस पटेल श्रीपाल कमल गुप्ता जसवीर यादव राजपाल सूरजपाल सिंह आज उपस्थित रहे
