Breaking News

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने डी एम से मांगा ग्रीष्म कालीन अवकाश – राजेश सक्सेना

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने डी एम से मांगा ग्रीष्म कालीन अवकाश – राजेश सक्सेना
अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा के बैनर तले मासिक बैठक का आयोजन मालवीय आवास गृह बदायूं पर किया गया ।बैठक में सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपना मुद्दा उठाया कि प्राथमिक विद्यालयों की भांति आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश होना चाहिए । क्योंकि आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चे प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से छोटे होते हैं । आंगनबाड़ी केंद्र पर 3 से 6 वर्ष के बच्चे आते हैं । जिन्हें लू लगने एवं अन्य बीमारी लगने का खतरा ज्यादा बना रहता है । इस मौके पर एक ज्ञापन जिला अधिकारी महोदय के लिए सौपा गया । जिलाधिकारी महोदय ने आश्वासन दिया कि आपकी मांग जायज है ।ज्ञापन में चावल राशन डीलर से आंगनबाड़ी को हस्तगत कराया जाए । एवं ड्राई राशन पंजीकृत लाभार्थियों के अनुसार दिया जाए तथा परियोजना पर प्राइवेट व्यक्तियों को हटाया जाए । इस मौके पर मंडल अध्यक्ष मोर श्री गुप्ता ,खजाना देवी, शोभा वर्मा, कुमकुम जौहरी,शशि रानी सक्सेना, अनुपम देवी, पुष्पा देवी , उषा देवी, प्रेमवती, कुसमा देवी, बिंदेश्वरी शर्मा, मनोरमा शर्मा, बबीता शर्मा, प्रीति देवी, जाहिरा बेगम, विभा शर्मा ,उषा , निशा सक्सेना ,लक्ष्मी देवी ,कुसुम लता , उर्मिला यादवआदि मौजूद रही ।कार्यक्रम में विशेष सहयोग दिनेश यादव एवं राजेश्वर सिंह का रहा ।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

चाहें ज़िंदा रहें चाहें मर जाएँ हम- गायेंगे गायेंगे हम वंदे मातरम्

चाहें ज़िंदा रहें चाहें मर जाएँ हम- गायेंगे गायेंगे हम वंदे मातरम् ” राष्ट्रकवि ‘डॉ …

error: Content is protected !!