*राजकीय महाविद्यालय में एआई युक्त स्मार्ट क्लास का शुभारंभ*
आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा स्थापित दो नए स्मार्ट क्लास का उद्घाटन बरेली परिक्षेत्र की क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ संध्या रानी शाक्य ने किया।
उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा प्रदेश में संचालित सभी राजकीय महाविद्यालयों में एआई युक्त टचस्क्रीन के स्मार्ट क्लास के निर्माण की योजना युद्ध स्तर पर चल रही है। जिसके अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय में दो नए अत्याधुनिक स्मार्ट क्लास बनाए गए हैं। फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ संध्या रानी ने कहा कि आज हम सभी एआई युक्त इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के युग में हैं। सभी छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को ज्ञान अर्जन के लिए स्मार्ट क्लास के तकनीकी का लाभ मिलेगा। सभी शिक्षक शीघ्र ही इसको ऑपरेट करने का प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा नए सत्र से स्मार्ट क्लास के माध्यम से अध्यापन कार्य करें।
प्राचार्य डॉ नरेंद्र कुमार बत्रा ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए आगामी सत्र में सभी कक्षाओं को स्मार्ट क्लास में परिवर्तित करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने किया।
इस अवसर पर डॉ श्रद्धा गुप्ता, डॉ अनिल कुमार, डॉ बबीता यादव, डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ सारिका शर्मा, डॉ संजय कुमार, डॉ सरिता, डॉ गौरव कुमार सिंह, डॉ जुनेद आलम, संजीव शाक्य, प्रमोद कुमार शर्मा, वीर बहादुर आदि उपस्थित थे।