Breaking News

श्री देवराहा बाबा पब्लिक स्कूल में दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर

बिसौली। श्री देवराहा बाबा पब्लिक स्कूल में दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर मे नृत्य की कक्षा में कक्षा तीन तथा कक्षा चार के छात्र छात्राओं ने बड़े ही जोश व उत्साह से नृत्य सीखा। शिक्षिकाए मेघा, सिम्मी एवं कृति ने अभी तो पार्टी शुरू हुई है, सेम टाइम सेम जगह, आज ब्लू है पानी पानी एव घर मोरे परदेसिया पर नृत्य सिखाया। साक्षी, रूही, विकांत, प्रियल, रिया, माधव, काव्या, शैली, सृष्टि, इन्दू, अगम्य, सानवी, रोनक, नयासा, डोली, दीक्षा, अंशिका, प्रतीक, पावनी, सपना, आदर्श, अनिका, आर्यन एव भव्या आदि ने बड़े ही अच्छे भाव भंगिमा से नृत्य प्रदर्शन किए। इस अवसर पर प्रधानाचार्या मीनू बत्रा ने कहा कि सदा से ही संगीत कला व नृत्य में रूचि हर मनुष्य की पहली पसंद होती है। जीवन में मनोरंजन का सबसे सशक्त माध्यम संगीत है। संगीत हमारी थकान व मानसिक तनाव को दूर करने मे सक्षम होता है। एक्टिविटी इंचार्ज शारदा बवेजा ने कहा कि हम अपने सुख दुख, अपनी प्रशंशा, खुशी, उत्सव, पर्व तथा परम्परागत रीति – रिवाज़ो में अपने भाव केवल गीत व संगीत के माध्यम से ही व्यक्त करते है। बच्चो को सर्व प्रतिभा सम्पन्न बनाने के लिए सभी विद्यायो को सीखना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त पूनम कश्यप, गुंजन, चेतना, नीलम, श्वेता रोमा आदि अनेक शिक्षिकाओ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

आनंद क्लिनिक पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया

बिसौली। नगर के बिल्सी रोड स्थित आनंद क्लिनिक पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया …

error: Content is protected !!