गाली का विरोध पर पिता-पुत्र को पीटा, पुलिस जांच में जुटी
बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव नाई पिंडरी में गाली गलौज का विरोध करना एक परिवार को भारी पड़ गया। आरोप है कि दबंगों ने गाली गलौज करते हुए एक परिवार के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट में पिता-पुत्र घायल हो गए। जिसकी शिकायत पीडि़त ने पुलिस से की है। जिसके बाद पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल भेजकर जांच में जुट गई है। पीड़ित नौनीराम पुत्र बाबूराम ने बताया कि वह अपने गांव में एक जगह बैठे था। इसी दौरान गांव का ही एक युवक अपने साथियों के साथ आया और उसने शराब के नशे में गाली गलौज शुरू कर दी। जब उन्होनें गाली गलौज का विरोध किया, तो उसने मारपीट करना शुरु कर दी। बीच बचाव करने आए उनके पुत्र आशाराम के साथ भी दबंगों ने मारपीट कर दी। जिसमें उनके और पुत्र आशाराम चोट आई है। क्राइम इंस्पेक्टर वीके मौर्य ने बताया दोनों घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी भेजा गया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।