Breaking News

सतेती में जर्जर सड़क को लेकर भाकियू ने किया धरना-प्रदर्शन

सतेती में जर्जर सड़क को लेकर भाकियू ने किया धरना-प्रदर्शन

एक माह का दिया अल्टीमेट, नहीं तो होगा अनिश्चितकालीन धरना

बिल्सी। भारतीय हलधर किसान यूनियन के पदाधिकारियो‍ं के साथ जिलाध्यक्ष राहुल सोलंकी के नेतृत्व विकास खंड अंबियापुर गांव सतेती में सोमवार को गांव की मुख्य सड़क जर्जर होने के बावजूद निर्माण न होने पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन सक्षम अधिकारी के रूप में कोतवाल बिल्सी मनोज कुमार सिंह को सौंपा। जिलाध्यक्ष राहुल सोलंकी ने बताया कि गांव सतेती पट्टी सुकाल व पूरे गांव का जो मुख्य रास्ता है वह बहुत ख़राब है। उक्त रास्ते पर गांव के किसानों, बच्चों, ग्रामीणों का निकलना बहुत मुश्किल हो गया है। बरसात के दिनों में उक्त रास्ता बहुत खराब हो जाता है। सडक को आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने कोई पहल नहीं की। जिससे पूरे गांव के लोगो का निकलना मुश्किल हो जाता है और पूरे गांव मे रोष व्याप्त है। जिलाध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि एक माह के अंदर उक्त सडक का निर्माण नहीं कराया गया तो भारतीय हलधर किसान यूनियन अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन ब्लॉक परिसर अम्बियापुर मे करेंगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होंगी। इस मौक़े पर प्रदेश सचिव विजनेश सोलंकी, शाहनवाज़ अल्वी, अजीत गुर्जर, विवेक चौहान, सूरजपाल, इखलास, संजय सिंह, पवन तोमर, सुबोध चौहान, भूरे सिंह, अनूप राठौर, प्रदीप चौहान आदि लोग मौजूद रहे।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

विद्युत विभाग में रिफॉर्म्स के दृष्टिगत डीएम ने की बैठक

बदायूँ। जिलाधिकारी अवनीश राय ने शासन स्तर पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड व दक्षिणांचल …

error: Content is protected !!