Breaking News

सैफुल्लागंज तिराहा पर भटक रही 02 बच्चियों को थाना सहसवान पुलिस द्वारा परिवारजनों के सुपुर्द किया गया।*

थाना सहसवान जनपद बदायूँ
*ग्राम मौहल्ला सैफुल्लागंज तिराहा पर भटक रही 02 बच्चियों को थाना सहसवान पुलिस द्वारा परिवारजनों के सुपुर्द किया गया।*

थाना सहसवान क्षेत्रान्तर्गत मौहल्ला सैफुल्लागंज तिराहे पर 02 बच्चियाँ रोते हुए घूम रही थी। सूचना पर थाना प्रभारी सहसवान व म0उ0नि0 शिवानी सिंह द्वारा मौके पर पहुँचकर दोनो बच्चियों से नाम पता पूछा गया तथा थाने पर लाकर बैठाया गया तथा खाना खिलाया गया। दोनों बच्चियों के परिवारीजन की तलाश हेतु थाना क्षेत्र में संचालित व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से मैसेज प्रसारित किया गया तथा उक्त दोनो बच्चियों के फोटो जनता, बाजार, स्कूल व कॉलेज व नुक्कड़ व चौराहों पर दिखाने पर जानकारी मिली कि ये दोनों बच्ची ग्राम आलमपुर की रहने वाली है। कुछ ही देर में उपरोक्त बच्चियों के परिवारीजन से संपर्क किया गया तथा परिवारजन थाने पर उपस्थित आये। दोनों बच्चियों को सकुशल थाने पर देखकर परिवारीजन खुश हुए तथा पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया गया। पूर्ण रूप से पहचान होने पर थाना पुलिस द्वारा सकुशल दोनों बच्चियों को नियमानुसार उनके परिजनो के सुपुर्द किया गया।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने डी एम से मांगा ग्रीष्म कालीन अवकाश – राजेश सक्सेना

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने डी एम से मांगा ग्रीष्म कालीन अवकाश – राजेश सक्सेना अखिल भारतीय …

error: Content is protected !!