*थाना इस्लामनगर पुलिस की प्रभावी/त्वरीत कार्यवाही में 04 शातिर चोरो को मय चोरी हुआ बकरा, चोरी में प्रयुक्त टैम्पू वाहन तथा दो अदद चाकू नाजायज सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।*
डा० बृजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के निर्देशन एवं श्री के०के० सरोज पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल पर्यवेक्षण एवं श्री संजीव कुमार सिंह पुलिस उपाधीक्षक बिल्सी के नेतृत्व में व प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह की अगुवाई में थाना इस्लामनगर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही मे दिनाँक 19.05.2025 को वादी मुकदमा श्री सन्तोष पुत्र श्री राजपाल ग्राम कन्धरपुर थाना इस्लामनगर जनपद (बदायूँ) का बकरा चोरी हो जाने के संबंध में दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 107/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। अभियोग में प्रभारी निरीक्षक श्री विशाल प्रताप सिंह द्वारा त्वरीत संज्ञान लेकर टीम गठित करते हुये थाना क्षेत्रान्तर्गत भिन्न-भिन्न स्थानों पर संदिग्ध वाहन/व्यक्ति प्रभावी चैकिंग करायी गयी एवं मुखबिरान की सूचना पर कस्बा रुदायन से मनफोड-बिसौली रोड से अभियुक्तगण 1. चाँद बाबू उर्फ चन्दू पुत्र इमाम अली निवासी मो० हाता कस्बा व थाना इस्लामनगर जिला बदायूँ 2. दिनेश पुत्र डालचन्द निवासी मौ० नई बस्ती बर्फ की फैक्ट्री के पास चन्दौसी रोड कस्बा व थाना इस्लामनगर जिला बदायूँ 3. शमशाद पुत्र नन्नू निवासी मौ० नई बस्ती बहजोई रोड कस्बा व थाना इस्लामनगर जिला बदायूँ 4. बॉबी पुत्र रामबहादुर निवासी मौ० पछाया वार्ड नं0 02 कस्बा रुदायन थाना इस्लानगर जिला बदायूँ को मय चोरी हुआ बकरा, चोरी में प्रयुक्त टैम्पू वाहन तथा दो अदद चाकू नाजायज सहित गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ के दौरान ग्राम कन्धरपुर से बकरा चोरी करने की घटना को स्वीकार किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियोग मे धारा 317(2) बीएनएस व 4/25 (1बी)बी आर्म्स एक्ट की वृद्धि करते हुये अभियुक्तगण को हिरासत पुलिस में लिया गया। अभि०गण के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण -*
1. चाँद बाबू उर्फ चन्दू पुत्र इमाम अली निवासी मो० हाता कस्बा व थाना इस्लामनगर जिला बदायूँ
2. दिनेश पुत्र डालचन्द निवासी मौ० नई बस्ती बर्फ की फैक्ट्री के पास चन्दौसी रोड कस्बा व थाना इस्लामनगर जिला बदायूँ
3. शमशाद पुत्र नन्नू निवासी मौ० नई बस्ती बहजोई रोड कस्बा व थाना इस्लामनगर जिला बदायूँ 4. बॉबी पुत्र रामबहादुर निवासी मौ० पछाया वार्ड नं0 02 कस्बा रुदायन थाना इस्लानगर जिला बदायूँ
*बरामदगी का विवरण -*
चोरी हुआ बकरा रंग काला
एक टैम्पू रजि० न0 UP24BT0413 अन्तर्गत धारा 207 एमबी एक्ट
दो अदद चाकू नाजायज