महेश कालेज में हुई भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगिता
बिल्सी। नगर के महेश बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मंगलवार को रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में भाषण प्रतियोगिता एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल द्वारा कोमल सागर प्रथम, गौरी माहेश्वरी द्वितीय व खुशी भाटी को तृतीय स्थान प्रदान किया गया। इसी क्रम में वाद-विवाद प्रतियोगिता के अंतर्गत अंशिका ने पक्ष में और शाइस्ता ने विपक्ष में अपनी बात रखी। जिनको क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य डॉ रोहिताश कुमार ने सभी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर कालेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।