Breaking News

निष्क्रिय दुग्ध समितियों को पुनः करें सक्रिय

बदायूँ। जिलाधिकारी अवनीश राय के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा की अध्यक्षता में जिला सहकारिता विकास समिति (डीसीडीसी) की बैठक अटल बिहारी बाजपेयी सभागार कलैक्ट्रेट में आहूत की गयी। बैठक में सहकारिता विभाग की 25 नई बी-पैक्स व दुग्ध विभाग की 100 नई दुग्ध समितियों को गठित करने के मुख्यालय से प्राप्त लक्ष्य को अनुमोदित किया गया।
बैठक में सम्बंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि मत्स्य विभाग की भी शीघ्र ही गंगा किनारे की न्याय पंचायतों में 10 नई समितियां जनपद में गठित होने जा रही हैं। तीन नई बी-पैक्स हजरतगंज, बसंतनगर व सिरासौल गठित हो चुकी हैं जिनके लिये भूमि की तलाश की जा रही है, दुग्ध विभाग की 4 समितियां व मत्स्य की 5 समितियों का गठन हो चुका है। दुग्ध विभाग की निष्क्रिय समितियों के बारे में निर्देश दिए गए कि जो दुग्ध समितियाँ निष्क्रिय हैं, उन्हें पुनः सकिय करने अथवा परिसमापित करने की कार्यवाही शीघ्र की जाये।
बैठक में 15 समितियों में रंगाई-पुताई कराने हेतु क्षेत्र प्रबन्धक इफको व कृभको को निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त नई बी-पैक्स हेतु 02.00 लाख रूपये मुख्यालय स्तर से प्राप्त होने हैं जिसमें 01.00 लाख रू० की एफ०डी० व 01.00 लाख रू० समिति के आधारभूत सुविधाओं जैसे फर्नीचर आदि के लिये उपयोग किया जाना हैं। नई बी-पैक्स को 02.00 लाख रू0 की धनराशि प्राप्त होने की प्रत्याशा में धनराशि को अवमुक्त करने हेतु अनुमोदित किया गया।
बैठक के संयोजक सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, जिला कृषि अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, दुग्ध अधिकारी, डीडीएम नाबार्ड, सचिव मुख्य कार्यपालक अधिकारी डीसीबी, प्रतिनिधि जिला गन्ना अधिकारी, प्रतिनिधि जिला उद्यान अधिकारी, क्षेत्र प्रबन्धक इफको व कृमको, वरिष्ठ प्रबन्धक एलडीबी और सहकारिता विभाग के सभी एडीसीओ ने प्रतिभाग किया।

Spread the love

About Budaun Amarprabhat

Check Also

टीएमयू में समझाईं बायोमैकेनिक्स असेसमेंट की मॉर्डन टेक्नोलोजीज़

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फिजियोथेरेपी विभाग की ओर से बायोमैकेनिकल इनसाइट्सः इनहैंसिंग क्लिनिकल डिसीजन मेकिंग …

error: Content is protected !!