बिसौली। पिनेकल इंटरनेशनल एकेडमी में चल रहे समर कैंप में बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया और खूब मस्ती की।
सोमवार को नवादा स्थित पिनेकल स्कूल में लर्न विथ फन थीम पर आधारित कैंप का शुभारंभ स्कूल के प्रबंधक रवि जौहरी व प्रधानाचार्य विनोद कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। रवि जौहरी ने कहा कि समर कैंप का उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ मनोरंजन और नई चीज़ सीखने का मौका देता है। कैंप में बच्चों के लिए डांस, म्यूजिक, आर्ट, क्राफ्ट, स्पोर्ट्स और कई तरह की एक्टिविटीज रखी गई थी। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर योगाचार्या मदन मोहन आदि स्टाफ उपस्थित रहा।
