Breaking News

एसपी सिटी विजेंद्र द्विवेदी ने यातायात के संबंध में पुलिस लाइन सभागार में प्राइवेट बस ऑपरेटर्स के साथ बैठक की

*बदायूं पुलिस लाइन सभागार में नवागंतुक पुलिस अधीक्षक विजेंद्र द्विवेदी ने यातायात संबंधी बदायूं बस ऑपरेटर्स के साथ की बैठक*

बदाय, आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार नवागंतुक पुलिस अधीक्षक नगर विजेंद्र द्विवेदी ने यातायात के संबंध में अपराह्न 1:00 बजे पुलिस लाइन सभागार में बदायूं प्राइवेट बस ऑपरेटर्स के साथ बैठक कर यातायात के संबंधित में दिशा निर्देश दिए एवं बस ऑपरेटर्स ने भी अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया और नवागंतुक एसपी सिटी श्री बिजेंद्र द्विवेदी जी ने बस ऑपरेटरों को आश्वासन दिया कि यातायात सुधार के संबंध में जो आप लोगों के प्रस्ताव आए हैं उन पर विचार करके उचित दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए जाएंगे।
बैठक में नवागंतुक तक एसपी सिटी श्री विजेंद्र द्विवेदी जी ने कहा कि इससे पूर्व कानपुर महानगर मैं पोस्टेड था और वहां पर यातायात सुधार करने के लिए मैंने बहुत प्रयास किया और मैं चाहता हूं कि बदायूं शहर में भी यातायात संबंधी सुधार होने चाहिए और इसलिए मैंने आप लोगों की बैठक बुलाई है कि आप अपने विचार रखें और स्वयं भी अपने बसों के चालक परिचालकों को यातायात सुधार में सहयोग करने के लिए कहें।
इस अवसर पर जिला बस आपरेटर यूनियन के अध्यक्ष ओमकार सिंह बस ऑपरेटर यूनियन की तरफ से अनुरोध कर कहा गया कि यह बस ऑपरेटर होने के नाते और एक सीनियर सिटीजन होने के नाते आपसे अनुरोध है कि भामाशाह चौराहे पर बहुत जाम रहता हैइसका मुख्य कारण है कि वहां पर जो टेंपो स्टैंड निर्धारित किया गया है उसके कारण वहां पर जाम रहता है। उन्होंने बताया इस चौराहे से उसावां ,उसैत ,ककराला जाने वाले टैंपो उसावा रोड पर , उझानी सहसवान बिल्सी वाले टेंपो कचहरी रोड पर, बरेली दातागंज जाने वाले टेंपो बरेली रोड पर अवैध स्टैंड बनाकर संचालित हो रहे हैं जिससे जाम की समस्या बनी रहती है उन्होंने अनुरोध किया की यातायात के संबंध में प्राथमिक दृष्टि से इसमें सुधार होना चाहिए उन्होंने उन्होंने पुलिस अधीक्षक नगर को अवगत कराया कि टेंपो के ठेका परमिट केवल 16 किलोमीटर परिधि के होते हैं परंतु यह निर्वाध रूप से40 किलोमीटर तक सवारी वैठा कर ले जाते हैं।
पुलिस अधीक्षक नगर श्री विजेंद्र द्विवेदी जी ने समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि हम विचार करके इनमें सुधार करने का प्रयास करेंगे।
पुलिस लाइन सभागार बैठक में यातायात,निरीक्षक आर,एल राजपूत, जिला बस आपरेटर यूनियन के उपाध्यक्ष अनिल रस्तोगी ,महासचिव मुस्तैिक खान उपाध्यक्ष भारत गुप्ता , सचिव छोटेलाल, कोषाध्यक्ष पप्पू फारुकी, राजू जैनकार्यकारिणी के सदस्य नितिन ठाकुर, रामू गुप्ता जाकिर अली ,सुकेश सिंह परवेज अहमद आदि ऑपरेटर्स उपस्थित रहे।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

इग्नू अध्ययन केंद्र द्वारा ऑनलाइन परिचय सभा का हुआ आयोजन*

*इग्नू अध्ययन केंद्र द्वारा ऑनलाइन परिचय सभा का हुआ आयोजन* आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय …

error: Content is protected !!