Breaking News

रेलवे स्टेशन पर दौड़ रहे अवैध वेंडर, ठगे जा रहे यात्री कैंटीनों की आड़ में चल रहा धंधा

रेलवे स्टेशन पर दौड़ रहे अवैध वेंडर, ठगे जा रहे यात्री
कैंटीनों की आड़ में चल रहा धंधा, यात्रियों को बेच रहे सामान
कार्रवाई के नाम पर हो रही खानापूरी, अफसरों को नहीं िचंता
फोटो, परिचय, 1, उरई स्टेशन पर खानपान की सामग्री बेचते वेंडर।
उरई। संवाददाता
उच्च श्रेणी के रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडरों का कारोबार चमक उठा है। हालत यह है िक िपछले काफी समय से टे्रनों में वेंडर खानपान का सामान बेच रहे है। िजससे रेलवे के िनयमों की धज्जियां उड़ रही है। रेलवे कैंटीन की आड़ में यह धंधा फलफूल रहा है। कार्रवाई के नाम पर रेलवे पुिलस व सुरक्षा कर्मी खानापूरी कर रहे हैँ। सूत्रों की मानें तो पानी, बस्िकिट, कोल्ड ड्रिंक से लेकर तमाम खान पान की चीजेंयात्रियों को महंगे दामों में िदए जाने के मामले आएदिन प्रकाश में आते रहते हैं। कई बार यात्री िशकायत कर चुके हैं, पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसके चलते रेलवे की मंशा को पलीता लग रहा है।
झांसी कानपुर के बीच उरई ए ग्रेड का रेलवे स्टेशन है। यहां पर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक, दो पर एक दर्जन से अधिक कैंटीन है। इन्हीं की आड़ में अवैध वेंडरों का संचालन िकया जा रहा है। िबना िकसी िलखा पढ़ी के अवैध वेंडर यात्रियों को सीधे खान पान की सामग्री बेच रहे हैं। सुबह सात बजे से ही वेंडरों का झुंड स्टेशन पर घूमने लगता है। कंधों पर कैरेट लेकर चलने वाले वेंडरों के न तो कोई कागजात होते हैं और न ही कोई िलखा पढ़ी। सबसे बड़ी बात तो यह है िक यह वेंडर चर्चित कारोबारी कुलदीप व राहुल नामक शख्स के संरक्षण में फलफूल रहे है। इस अवैध कारोबार को लेकर रेलवे अफसरों की कई बार फटकार लग चुकी हैं, पर इनकी सेहत पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। यही वजह है िक अवैध वेंडरों का गोरखधंधा धड़ल्ले से चल रहा है।

इनसेट
क्या कर रहा रेलवे प्रशासन
अवैध वेंडरों की रोकथाम के िलए रेलवे प्रशासन प्रयासरत है। समय समय पर चेिकंग की जाती है। इसके बाद भी उरई रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडर खान पान की सामग्री बेच रहे हैं, यह बड़ी बात है।

डीएम, एसपी ने कैदियों से संवाद कर पूछी सुिवधाएं, देखे सीसी कैमरे
अफसरों ने जेल का िनरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जाना
जेल अधीक्षक को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के िदए िनर्देश
फोटो, परिचय, 2, उरई में जेल का जायजा लेते डीएम, एसपी।
उरई। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को परखा। अफसरों ने कैदियों से मुलाकात कर सुख सुविधाएं पूछी और जेल में लगे कैमरों को मौके पर जाकर देखा। संचालन पर भी नजर दौड़ाई।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रसोईघर का निरीक्षण कर बंदियों के लिए बनाए गए भोजन की गुणवत्ता की जांच की और साथ ही नर्दिेशित किया कि बंदियों को समय पर और स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराया जाए। जिलाधिकारी ने बंदियों से भी संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याओं को सुना। इसके अतिरक्ति, जेल परिसर की स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, पेयजल व्यवस्था और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं पर भी विशेष ध्यान दिया गया। उन्होंने जेल चिकत्सिालय का निरीक्षण के दौरान चिकत्सिकों से दवाओं की उपलब्धता और रोगियों के इलाज की प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने जेल में चल रही शैक्षणिक और व्यावसायिक प्रशक्षिण योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की।
पुलिस अधीक्षक ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया और पहरेदारी, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति तथा अन्य निगरानी उपकरणों की कार्यक्षमता की जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित सुरक्षाकर्मियों से उनकी ड्यूटी व्यवस्था, प्रशक्षिण और शफ्टि प्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर जिला अधीक्षक नीरज देव सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता की बधाई दी

आज लखनऊ में देश के यशस्वी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से सादर भेंट कर आतंकवाद के …

error: Content is protected !!