Breaking News

बाबा इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने की फन सिटी में मस्ती

बाबा इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने की फन सिटी में मस्ती
बिल्सी: नगर के बाबा इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों को छुट्टियों से पहले मौज-मस्ती के लिए बरेली फन सिटी वॉटर पार्क ले जाया गया। जहां बच्चों ने वॉटर पार्क में तैराकी की साथ ही वेव पूल में जमकर मस्ती की। विद्यालय के कक्षा 3 से 12 तक के कुल 260 छात्र-छात्राओं ने इस भ्रमण में प्रतिभाग किया। बच्चे सुबह 10 बजे वहां पहुंचे और ब्रेकफास्ट किया। इसके बाद वाटर पूल में स्विमिंग, फोम पूल, रेन डांस, स्लाइडर का आनंद लिया। सबसे ज्यादा बच्चों ने अपना समय वाटर पार्क में बिताया। झूलों पर बच्चों ने जमकर मस्ती की और वाटर फॉल भी देखा। बच्चों ने नाव तथा विभिन्न झूलों के साथ ही जंपिग ट्रेन, अफ्रीकन जंगल, मोगैम्बो की गुफा, घोस्ट ट्रेन, फन सिटी ट्रेन, रेंजर, नाव, क्रेजी कार आदि का बच्चों ने आनंद उठाया। वेव पूल में बच्चे सबसे ज्यादा रोमांचित हुए। सभी बच्चों ने डीजे की धुनों पर डांस भी किया। इसके पश्चात बच्चों को लंच कराया गया।
डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने सभी विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर एवं सावधानीपूर्वक भ्रमण करने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि विद्यार्थियों में शैक्षिणिक ज्ञान में वृद्धि करने के उद्देश्य से शैक्षिणिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस शैक्षिक भ्रमण में बच्चों ने मनोरंजन व अधिगम को एक साथ अनुभव करते हुए फन सिटी वॉटर पार्क का आनंद लिया और तैराकी के गुण सीखे।
प्रधानाचार्य रूपा माहेश्वरी ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण पर विद्यार्थियों को नए स्थानों पर जाने, उनके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने का भी अवसर मिलता है। साथ ही विद्यार्थियों के जीवन के लिए कई नए चीजों को सीखने और अपने कौशल को बढ़ाने का अवसर प्रदान करती हैं | यह उनके लिए काफी खुशी और मनोरंजन का समय होता है। यह उनके लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि उन्हें कुछ समय अपने दैनिक स्कूल कार्यक्रमों से आराम करने का समय मिलता है। इसलिए विद्यालय द्वारा समय-समय पर इस प्रकार का आयोजन किया जाता है।
इस शैक्षणिक भ्रमण पर विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय, विद्यालय निदेशिका साधना वार्ष्णेय, विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी तथा प्रशासक अमित माहेश्वरी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा |

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

समर कैंप: श्रमदान स्वच्छता अभियान के साथ बच्चों का जन जागरण

समर कैंप: श्रमदान स्वच्छता अभियान के साथ बच्चों का जन जागरण बिल्सी अंबियापुर विकास क्षेत्र …

error: Content is protected !!