Breaking News

आंधी में टूटा पोल रोड पर झूल रहा हवा में , विद्युत विभाग कर रह बड़े हादसे का इंतजार

आंधी में टूटा पोल रोड पर झूल रहा हवा में , विद्युत विभाग कर रह बड़े हादसे का इंतजार

बदायूं । शहर के बच्चों बीच निकट दातागंज तिराहा स्थित रामलाल पैलेस के निकट हाल ही में आई तेज आंधी में विद्युत पोल गिर गया है जो कि रोड की की तरफ हवा में तारो की बजा से लटक रहा है, विभाग को इसकी जानकारी दैनिक आधार पर दी जा रही है लेकिन एड्रियन को इससे कोई फरक नहीं पड़ रहा है, आपको बता दें कि मुरादाबाद फर्रुखाबाद बाद हाइवे पर ऊंचे ऊंचे ट्रक का आवागमन दिन रात रहता है जहां एक लोहे का पोल रोड पर हवा में झूल रहा है इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है जबकि स्थानीय लोगों की माने तो विभाग के छोटे से लेकर बड़े बड़े अधिकारियों तक इसकी जानकारी है लेकिन फिर भी कोई इसकी सुध लेने वाला नहीं है,
वहीं स्थित एक प्रतिष्ठान के लोगों का कहना ये है कि पनवाड़िया विद्युत उपकेंद्र पर एसडीओ समित कुमार साहू को भी इसकी जानकारी दी जा चुकी है उन्होंने उसको ठीक कराने का आश्वासन दिया था लेकिन वह सब ठंडे बस्ते में डाल कर छोड़ दिया ।
स्थानीय लोगों का ये भी कहना है कि अधीक्षक अभियंता को व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग करके पोल की दशा दिखाई गई थी फिर उस पर कोई अम्ल नहीं किया गया,
अब देखना यह है कि विद्युत विभाग के अधिकारी किसी बड़ी घटना होने से पहले ही पोल को बदलवाएंगे या फिर किसी बड़ी घटना होने का इंतजार करेंगे ।
इस संबंध में अधिकारियों से बात करनी चाही तो उनका सीयूजी नंबर नॉट रिचेबल आ रहा था।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

प्रसिद्ध गल्ला व्यापारी रजनीश शर्मा की माँ का निधन,शोक की लहर

अत्यंत दुखद बिल्सी मौहल्ला संख्या दो वार्ड 20 निवासी एवं प्रसिद्ध गल्ला व्यापारी रजनीश शर्मा, …

error: Content is protected !!