Breaking News

कर्मचारी नेता बीएन सिंह को याद किया गया

पुण्यतिथि पर रक्तदान कर दी गई श्रद्धांजलि

बदायूं। आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद शाखा द्वारा हृदय सम्राट स्व. बीएन सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई। पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की जनपद शाखा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के पदाधिकारी कर्मचारी व साथी सम्मिलित हुए एवं रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में प्रतिभाग किया। एकता सदन लोनिवि बदायूं में अधिशासी अभियंता एवं डॉ.विनेश कुमार जिला क्षय रोग अधिकारी, सूरजपाल सिंह जिला समन्वयक द्वारा फीता काटकर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम में प्रेम प्रकाश पांडे संरक्षक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, इं. रवि कुमार अध्यक्ष राज कर्मचारी संयुक्त परिषद, सरोज कुमारी मंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, इं. आरएन यादव अध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ, गौरव यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।
उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने कर्मचारी नेता ने स्व. बीएन सिंह जो राज्य कर्मचारी संघ परिषद के जनक हैं, के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि उनका पूरा जीवन कर्मचारी हित के लिए समर्पित रहा। उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संगोष्ठी तथा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उपस्थित लोगों द्वारा अपने कर्मचारी नेता के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, डायट, स्वास्थ्य एवं अन्य विभिन्न विभागों के कर्मचारी, शिक्षक, इंजीनियर्स और डॉक्टर्स आदि ने प्रतिभाग किया।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

मारपीट करने एवं चार व्यक्तियों को हिरासत मे लिया

*थाना अलापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुतरई के पास ट्रेक्टर निकलने को लेकर मुस्लिम पक्ष के व्यक्तियों …

error: Content is protected !!