Breaking News

प्रत्येक व्यक्ति एक पेड़ अवश्य लगाये : वन राज्यमंत्री

बदायूँ। एक पेड़ मॉं के नाम- पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओं जन अभियान 2024 के अन्तर्गत शुक्रवार को विशिष्ट वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं वेटलेण्ड संरक्षण वन की स्थापना के सम्बन्ध में सामाजिक वानिकी प्रभाग, बदायूॅ की दातागंज रेंज में दियोचरा-दातगंज मार्ग (किमी0 03 से 07 तक) समरेर तालाब पर डा0 अरूण कुमार सक्सेना, मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उ0 प्र0 सरकार की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ।
मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह से अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ मॉं के नाम से अवश्य लगायें तथा उस पेड़ की सुरक्षा भी स्वयं करें। उन्होंने वेटलेण्ड के संरक्षण की अपील की तथा पौध भण्डारा कार्यक्रम के अन्तर्गत उपस्थित बच्चों को फलदार पौध वितरित की। इसके उपरांत मा0 मंत्री जी ने जामुन के पौधे का रोपण किया
विजय सिहं, मुख्य वन संरक्षक/नोडल अधिकारी, रूहेलखण्ड जोन, उ0 प्र0 बरेली ने सभी जनमानस से पौधों की सुरक्षा एवं उनके संरक्षण के बारे में कहा।
कार्यक्रम में विजय सिहं, मुख्य वन संरक्षक/नोडल अधिकारी, रूहेलखण्ड जोन, उ0 प्र0 बरेली, श्री प्रदीप कुमार वर्मा प्रभागीय निदेषक, धीरज सक्सेना, ब्लाक प्रमुख समरेर, बदायू, कमल कुमार, उप प्रभागीय वनाधिकारी, बदायूॅ, सुरेन्द्र कुमार, ग्राम प्रधान समरेर, अनुभव शरण क्षेत्रीय वन अधिकारी, दातगांज एवं जनपद के समस्त संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

मारपीट करने एवं चार व्यक्तियों को हिरासत मे लिया

*थाना अलापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुतरई के पास ट्रेक्टर निकलने को लेकर मुस्लिम पक्ष के व्यक्तियों …

error: Content is protected !!