Breaking News

डीएम ने किया आंगनबाड़ी केंद्र सिमरिया का निरीक्षण

पुष्टाहार का हो समय से वितरण, टीकाकरण से वंचित न रहे कोई बच्चा

बदायूँ। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बुधवार को ब्लॉक जगत के आंगनबाड़ी केंद्र सिमरिया का निरीक्षण किया। वहां संचालित विलेज हेल्थ एण्ड  न्यूट्रिशन डे (ग्रामीण स्वास्थ्य पोषण दिवस) पर ग्राम वासियों से वार्ता कर योजनाओं का लाभ लेने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि पुष्टाहार का वितरण समय से किया जाए। बच्चों का वजन व उनकी लम्बाई की माप भी समय से की जाए।
उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केद्रों पर वजन तोलने की मशीन व बच्चों की लंबाई नापने की मशीन आदि होनी चाहिए। अगर इसमें कहीं कोई कमी है तो सभी आंगनबाड़ी केदो पर प्रत्येक बुधवार व शनिवार को आयोजित होने वाले वीएचएनडी (ग्रामीण स्वास्थ्य पोषण दिवस) के लिए रोस्टर बनाया जाए। लेकिन कोई भी बच्चा वजन तोलने से व लम्बाई मापने से वंचित न रहे।
उन्होंने कहा कि वीएचएनडी (ग्रामीण स्वास्थ्य पोषण दिवस) के बारे में ग्राम वासियों को जागरूक किया जाए ताकि अधिक से अधिक ग्रामवासी इसका लाभ ले सकें। उन्होंने शतप्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा आदि टीकाकरण से वंचित न रहे।
इस अवसर पर अधिकारी, कर्मचारी व चिकित्सक मौजूद रहे।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

मारपीट करने एवं चार व्यक्तियों को हिरासत मे लिया

*थाना अलापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुतरई के पास ट्रेक्टर निकलने को लेकर मुस्लिम पक्ष के व्यक्तियों …

error: Content is protected !!