Breaking News

प्रदेश में भ्रष्टाचार, मंहगाई सहित दलाली अपने चरम पर : धर्मेन्द्र यादव

आजमगढ़ सांसद ने जिले में निजी व राजनैतिक कार्यक्रमों में शिरकत की

बदायूं। संसद में समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक व सांसद धर्मेन्द्र यादव आज सम्भल व बदायूँ में विभिन्न राजनीतिक व निजी कार्यक्रमो में सम्मिलित हुए।
इसके अंतर्गत चंदौसी में कैंसर से पीड़ित सतीश प्रेमी के आवास पर जाकर उनका हाल जाना व बलवंत सिंह के आवास पर सपा कार्यकर्ताओं से भेंट की। तत्पश्चात बिसौली विधानसभा के ग्राम नगला बारह में अपने निजी सचिव रहे डीके यादव के छोटे भाई के आकस्मिक निधन पर उनके घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की व ग्राम सभानगर में शहीद मोहित राठौड़ के आवास पर जाकर परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की व शहीद मोहित राठौड़ के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
इस मौके पर सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि शहीद मोहित राठौड़ जैसे जवानों की बदौलत ही हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। ऐसी महान हस्तियों की वजह से ही दुनिया का कोई देश भारत पर टेढ़ी निगाह से नही देख पाता है।


उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार व महंगाई अपनी चरम सीमा पर है। थाने व तहसील भाजपा नेताओं के दलाली के अड्डे बन चुके हैं, जिससे भाजपा के प्रति भारी जनाक्रोश व्याप्त है। प्रदेश की जनता भाजपा नेताओं के झूठ को अच्छी तरह से समझ चुकी है तथा आशा भारी नज़रों से विकास पुरुष पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ देख रही है। इससे स्पष्ट होता है 2027 के विधानसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत से समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है।
इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह, बिलारी से विधायक फहीम खां, विपिन यादव, अवधेश यादव, सुनील यादव, ब्रजेन्द्र यादव, चंद्रकेश गुरुजी, सर्वेश यादव, गयासुद्दीन गुड्डू, राहुल यादव भीष्म, विनोद यादव, दिगम्बर सिंह, रंजीत यादव, ठाकुर सोमेश प्रताप, भानु प्रकाश, सोमेंद्र यादव आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

मारपीट करने एवं चार व्यक्तियों को हिरासत मे लिया

*थाना अलापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुतरई के पास ट्रेक्टर निकलने को लेकर मुस्लिम पक्ष के व्यक्तियों …

error: Content is protected !!