Breaking News

विधिक सेवा दिवस पर प्रभात फेरी व विधिक जागरूकता शिविरों का हुआ आयोजन

बदायूँ। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुक्रम में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं के निर्देशानुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा शनिवार को विधिक सेवा दिवस, के अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूं के द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विधालयों के अध्यापकों व विधार्थियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया उक्त प्रभात फेरी का शुभारम्भ अपर जिला एवं स़त्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं श्रीमती शिव कुमारी द्वारा किया गया जोकि बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्रस्थान कर पुलिस लाईन, जिला न्यायालय, लावेला चैक से होते हुए श्री कृष्णा इन्टर कालेज बदायूं पर समाप्त हुयी। इसी क्रम में विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन श्री कृष्णा इन्टर काॅलेज, बदायूं तथा जनपद बदायूं की समस्त तहसीलों तथा विभिन्न स्थानों पर किया गया।
उक्त शिविर का शुभारम्भ अपर जिला एव सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं श्रीमती शिव कुमारी, की अध्यक्षता में माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्र्यापण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में असिस्टेंट एल0ए0डी0सी0 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं सुश्री कशिश सक्सैना द्वारा अपने वकतव्य में निःशुल्क विधिक सहायता, 03 नये बीएनएस कानूनों के बारें में एवं जेल विधिक सहायता एवं राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। जिला विधालय निरीक्षक, डा0 परवेश कुमार द्वारा अपने वकतव्य में उपस्थित छात्रों को विधिक जानकारी के साथ-साथ शिक्षा कें क्षे़़त्र में उत्कृष्ट योगदान करने की अपील की गयी। इसी क्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री रवि कुमार दिवाकर द्वारा अपने वकतव्य में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
उपरोक्त के क्रम में अपर जिला एव सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं श्रीमती शिव कुमारी, द्वारा अपने वक्तव्य में बताया गया कि सभी आम नागरिकों के लिये उचित और निष्पक्ष न्याय प्रक्रिया सुनिश्चित करने तथा गरीबों और महिलाओं को निःशुल्क न्याय हेतु जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 09 नवंबर को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि विधिक क्षेत्र के दायरे से बाहर भी यदि किसी गरीब कमजोर व्यक्ति के साथ अन्याय हो रहा है अथवा सरकारी सुविधाओं और योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है तो उसके लिए भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सहयोग प्राप्त कर सकते हैं, एवं उक्त कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों व जनमानस से अपने आस-पास के पर्यावरण को स्वच्छ रखने तथा प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग कम मात्रा में करने की अपील की गयी ताकि पर्यावरण को स्वच्छ रखा जा सकें।
इसके अतिरिक्त अपर जिला एव सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं श्रीमती शिव कुमारी द्वारा विधिक सेवा दिवस के अवसर पर सर्वश्रेष्ठ पराविधिक स्वयं सेवक, श्रीमती रीना सैनी व डिप्टी चीफ एल.ए.डी.सी. सत्यवीर सिंह को प्रतीक चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में उक्त कार्यक्रम में नायब तहसीलदार जगत, बदायूं निरंकार सिंह, एवं कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं कें वरिष्ठ सहायक, मंजीत कुमार जायसवाल, व कनिष्ठ सहायक राजेश कुमार शर्मा, चीफ एल.ए.डी.सी. बृहमानन्दन गौतम, डिप्टी चीफ एल.ए.डी.सी. सत्यवीर सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता बाल कल्याण विभाग जनपद बदायूं भंवर पाल सिंह, प्रधानाचार्य, श्री कृष्णा इन्टर कालेज बदायूं डा0 संदीप भारती, एवं विधालय के समस्त अध्यापक व कर्मचारीगण, पराविधिक स्वयं सेवकगण आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

नगर निगम ने बुलडोजर की कर्रवाई कर ज़मीन कब्ज़ा मुक्त कराया!!

*Lko Big Breaking…* *राजधानी लखनऊ में नगर निगम के द्वारा की गई बड़ी बुलडोजर कार्यवाही!!* …

error: Content is protected !!