Breaking News

जनसभा व धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे हजारों भारतीय नागरिक

बदायूं क्लब में होगा धरना प्रदर्शन, शहर में रहेगा भारी जाम

बदायूं। मानवाधिकार संरक्षण मंच बदायूं के तत्वाधान में बांग्लादेश में हिन्दुओं और अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले और अत्याचार के विरोध में 04 दिसम्बर दिन बुधवार को बदायूं क्लब में प्रातः 11 बजे से विशाल जनसभा व धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
मानवाधिकार संरक्षण मंच के संयोजक जोगपाल सिंह ने बताया बांग्लादेश के अंदर हिंदुओं, अल्पसंख्यकों, ईसाइयों और बौद्धों पर हमले, अत्याचार किया जा रहा है हम भारतीय नागरिक इसका पुरजोर विरोध करते हैं। इसलिए हमने जनपद के सभी भारतीय नागरिकों से आवाहन किया है कि बदायूं क्लब में पहुंचकर आयोजित जनसभा व धरना प्रदर्शन में शामिल होकर इसका प्रज्जोर विरोध प्रदर्शन करें। इसके बाद महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी बदायूं को सौंपेगे।
जनसभा एवं धरना प्रदर्शन में बदायूं के कोने-कोने से सैकड़ो लोग बस और कार के माध्यम से बदायूं क्लब पहुंचेंगे।जनसभा व धरना प्रदर्शन में आने वाले वाहनों कार और बस के लिए 4 पार्किंग स्थल बनाये गए हैं।
राजकीय इंटर कॉलेज ग्राउंड, रोडवेज बस स्टैंड के सामने। इस्लामिया इंटर कॉलेज ग्राउंड, निकट कचहरी। एस0के0 इंटर कॉलेज ग्राउंड, निकट ओवरब्रिज। रेलवे स्टेशन रोड, निकट इंदिरा चौक।

    Spread the love

    About budaunamarprabhat.com

    Check Also

    नगर निगम ने बुलडोजर की कर्रवाई कर ज़मीन कब्ज़ा मुक्त कराया!!

    *Lko Big Breaking…* *राजधानी लखनऊ में नगर निगम के द्वारा की गई बड़ी बुलडोजर कार्यवाही!!* …

    error: Content is protected !!