Breaking News

डीएम ने गौशाला के निरीक्षण में सचिव का किया स्पष्टीकरण तलब व सफाईकर्मी का रोका वेतन

बदायूँ। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने शनिवार को ब्लॉक सहसवान के ग्राम कौल्हाई में गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने भूसा स्टॉक पंजिका में 01 दिसम्बर 2024 के बाद कोई प्रविष्टि ना होने व केयरटेकर की उपस्थिति पंजिका न मिलने पर नाराजगी व्यक्त की व ग्राम पंचायत कौल्हाई के सचिव का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। उन्होंने गौशाला में समुचित साफ-सफाई व्यवस्था न मिलने पर सफाईकर्मी का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि यह गौशाला वर्ष 2022 में निर्मित है, जिसमें वर्तमान में 82 गौवंश संरक्षित हैं। इनमें से 80 गौवंशों की ईयरटैगिंग भी कर दी गई है। उन्होंने गौवंशों को दिए जाने वाले हरे चारे की मात्रा को बढ़ाने के लिए कहा तथा गौशाला में गोबर गैस प्लांट की स्थापना भी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पशु चिकित्साधिकारी के निरीक्षण आदि से सम्बंधित पंजिका भी देखी।
इस अवसर पर एसएसपी ब्रजेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

मारपीट करने एवं चार व्यक्तियों को हिरासत मे लिया

*थाना अलापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुतरई के पास ट्रेक्टर निकलने को लेकर मुस्लिम पक्ष के व्यक्तियों …

error: Content is protected !!