Breaking News

डीएम ने किया वन स्टॉप सेंटर एवं चाइल्ड हेल्पलाइन का औचक निरीक्षण

बदायूँ। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने जिला महिला चिकित्सालय स्थित वन स्टॉप सेंटर एवं चाइल्ड हेल्पलाइन का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। वन स्टॉप सेंटर पहुंचकर उन्होंने उपस्थिति एवं भोजन पंजिका चेक की, साथ ही शेल्टर में मौजूद पीड़िताओं से भी वार्ता। यहां 11 पीड़िताओं के सापेक्ष सात पीड़िताएं उपस्थित थीं, जिनमें से चार पीड़िताएं एक्स-रे तथा विधिक कार्रवाई हेतु भेजी गई थीं। डीएम ने यहां साफ सफाई के निर्देश दिए हैं।
डीएम ने जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार को निर्देश दिए कि पुलिस से समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पीड़िता विशेष परिस्थितियों में ही अधिकतम पांच दिनों तक ही यहां ठहरे। यहां उन्होंने पीड़िताओं को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की चेक की। इसके पश्चात उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 1098 का भी स्वयं परीक्षण किया एवं डीपीओ को निर्देश दिए कि त्रैमासिक आयोजित होने वाली बैठक में इसकी रिपोर्ट रखी जाए। इसके उपरान्त उन्होंने वहीं एनआरएलएम की प्रेरणा कैंटीन में रसोई का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने साफ-सफाई व भोजन की गुणवत्ता व खाद्य सामग्री एक्सपायरी डेट आदि को चेक किया। उन्होंने कैंटीन संचालक रेनू राठौर को बेहतर क्वालिटी के चावल प्रयोग में लाने के निर्देश दिए। कैंटीन के बाहर काफी गंदगी थी, जिसे देख डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट, वन स्टाफ केंद्र प्रभारी प्रतीक्षा मिश्रा तथा चाइल्ड हेल्पलाइन प्रभारी कमल शर्मा आदि मौजूद रहे।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

नगर निगम ने बुलडोजर की कर्रवाई कर ज़मीन कब्ज़ा मुक्त कराया!!

*Lko Big Breaking…* *राजधानी लखनऊ में नगर निगम के द्वारा की गई बड़ी बुलडोजर कार्यवाही!!* …

error: Content is protected !!