Breaking News

सांसद आदित्य यादव ने आज बदायूं की प्रसिद्ध काली माता के नगला मंदिर में माथा टेक कर पूजा अर्चना की


समाजवादी पार्टी बदायूं लोकसभा से सांसद आदित्य यादव ने आज बदायूं की प्रसिद्ध काली माता के नगला मंदिर में माथा टेक कर पूजा अर्चना की और कन्याओं को प्रसाद वितरित किया।
उन्होंने लोकसभा में आज पेश होने वाले वफ़ संशोधन बिल पर बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी पहले ही कह चुकी है कि वह वफ़ संशोधन बिल का विरोध करेगी पार्टी कशिश नेतृत्व लोकसभा में मौजूद रहेगा और पार्टी पूर्व जोर तरीके से इसका विरोध करेगी और यह बिल मुस्लिम समाज को पीछे धकेलना का प्रयास है उनकी वो जमीनें उनके परिवारों ने उनके लोगो ने अपने धर्म अपने गुरुओं के आस्था में आने वाली पीढ़ी के लिए उनकी समृद्धि के लिए दी थी उसे उद्देश्य को खत्म करने का प्रयास सरकार कर रही है आने वाले समय में समाजवादी पार्टी इसका विरोध संसद से लेकर सड़क तक करेगी।
वहीं उत्तराखंड सरकार द्वारा हरिद्वार नैनीताल उधम सिंह नगर के नाम चेंज करने पर बोलते हुए कहा कि नाम चेंज करना एक बहुत गलत प्रथा है सरकारी इसलिए बनाई जाती है सत्ता में लाई जाती कि वह अपने नागरिक का सेवा कर सके उनका विकास कर सके ताकि नाम बदलने की राजनीति कर सके अगर उनको करना ही है तो उत्तराखंड को विकास के रास्ते पर ले जाएं टूरिज्म वहां कैसे बढ़ सके वहां के लोगों को जिन्हें रोजगार के सीमित अवसर है वह कैसे रोजगार बड़ा जाएं वहां के लोगों के कैसे रोजगार की स्रोत बढ़ाई जाए ताकि उन लोगों को रोजगार मिल सके इस पर चिंतन करना चाहिए ना कि नाम बदलने की राजनीति पर हम जाए ।
इस मौके पर ओमवीर सिंह, केoपीo राठौर, भानु प्रकाश भानु, अनिल गोस्वामी, सिद्धार्थ सिंह, जबर सिंह, सोमेन्द्र यादव सहित प्रमुख लोग साथ रहे

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

मारपीट करने एवं चार व्यक्तियों को हिरासत मे लिया

*थाना अलापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुतरई के पास ट्रेक्टर निकलने को लेकर मुस्लिम पक्ष के व्यक्तियों …

error: Content is protected !!