Badaun संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ युक्त महेश गुप्ता नगर विधायक एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया, रैली में जिला मलेरिया अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, एसoएमoओo डब्लूoएचoओo, डीoएमoसीo यूनिसेफ की उपस्थिति रही, रैली में संचारी रोगों से रोकथाम बचाव एवं नियंत्रण हेतु प्रचार प्रसार माइकिंग के माध्यम से किया गया, नगर पालिका बदायूं से स्वच्छता वाहन के माध्यम से एमoएमoयूo व एंबुलेंस के माध्यम किया गया, नगरीय आशाओं व मलेरिया स्टाफ के द्वारा रैली महिला चिकित्सालय परिसर से लावेला चौराहे से होती हुई पुलिस लाइन चौराहे से कचहरी चौराहे से जिला महिला अस्पताल में समाप्त हुई |
Check Also
नगर निगम ने बुलडोजर की कर्रवाई कर ज़मीन कब्ज़ा मुक्त कराया!!
*Lko Big Breaking…* *राजधानी लखनऊ में नगर निगम के द्वारा की गई बड़ी बुलडोजर कार्यवाही!!* …