Breaking News

स्कूल गए छात्र को स्कूल स्वामी ने मारपीट मे घायल

सहसवान: स्कूल गए छात्र को स्कूल स्वामी ने मारपीट कर घायल कर दिया। छात्र की मां ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई कराए जाने की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव हमूंपुर चमरपुरा निवासी ललिता पत्नी नत्थू ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि उसका पुत्र गुरुवार सुबह करीब 10 बजे नजदीकी गांव अमनपुर में पढ़ने गया था। आरोप है कि स्कूल स्वामी ने उसे नीची जाति का कहते हुए उसे एक समुदाय के बच्चों से दूर बैठने को कहा। स्कूल स्वामी ने छात्र को बेरहमी से पीटा। छात्र घायल हो गया और उसके खून बहने लगा। महिला ने स्कूल स्वामी के विरुद्ध नामजद शिकायती पत्र देकर पुलिस से कार्रवाई किए जाने की मांग की। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि स्कूल में बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था। घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
संवादाता डाo राशिद अली खान सहसवान बदायूं

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

नगर निगम ने बुलडोजर की कर्रवाई कर ज़मीन कब्ज़ा मुक्त कराया!!

*Lko Big Breaking…* *राजधानी लखनऊ में नगर निगम के द्वारा की गई बड़ी बुलडोजर कार्यवाही!!* …

error: Content is protected !!