Breaking News

तहसील में एकात्म अभियान शिविर का हुआ शुभारंभ

तहसील में एकात्म अभियान शिविर का हुआ शुभारंभ

बिल्सी। श्री रामचंद्र मिशन, हार्टफुलनेस संस्था और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सयुंक्त तत्वावधान में मंगलवार तहसील सभागार में एसडीएम रिपुदमन सिंह के द्वारा तीन दिवसीय एकात्म अभियान शिविर का शुभारंभ किया गया। उनको इस अवसर पर द हार्टफुलनेस वे पुस्तक भेंट की गई। उन्होंने कहा योगस चित्त वृत्ति निरोधः के बारे में बताते हुए कहा योग मन के उतार-चढ़ाव का निरोध है। साथ ही बच्चों के मानसिक विकास के लिए ब्राइटर माइंड की तकनीकी पर विचार रखते हुए कहा कि किसी बच्चे की उपलब्धि उसके अंक पत्र से नहीं आंकी जा सकती है जबकि कई ऐसे सफल व्यक्तिगत हुए हैं जो पढ़ाई में भले ही आगे न हुए हो उन्होंने अपने- अपने क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धियों को प्राप्त किया। जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र द्वारा सभी को ध्यान अभ्यास करने और उससे होने वाले सकारात्मक परिणामों पर पर व्यापक चर्चा की। पूर्ति निरीक्षक धीरज गुप्ता ने ध्यान के अपने अनुभव से कहा कि यह एक आसान और वैज्ञानिक विधि है जिसे अपने अभ्यास में तनाव मुक्ति आदि के लिए प्रयोग सभी कर सकते हैं। इस मौके पर नायब तहसीलदार बदन सिंह, संस्था के जोनल कोआर्डिनेटर अनुज सक्सेना आदि मौजूद रहे।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

माहेश्वरी समाज के लोग अपने बच्चों बेहतर शिक्षा जरुर दिलाए

माहेश्वरी समाज के लोग अपने बच्चों बेहतर शिक्षा जरुर दिलाए बिल्सी में संपन्न हुई पश्चिमी …

error: Content is protected !!