Breaking News

वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन पर कालेज के स्टाफ ने दो मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना व्यक्त की

वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन पर कालेज के स्टाफ ने दो मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना व्यक्त की
आसफपुर – / बिसौली – बीते मंगलवार को तहसील बिसौली क्षेत्र के गांव रायपुर पलिया निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश पाराशरी का अचानक स्वास्थ्य गड़बड़ाने के चलते इलाज के दौरान बरेली के एक नामचीन अस्पताल में निधन हो गया
उनका अंतिम संस्कार बिसौली कस्बा में स्थित सोत नदी पर उनके परिवार व प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति में सम्मान पूर्वज किया गया ।
वे लगभग 60 वर्ष को पार कर चुके थे । वे पिछले काफी समय से तहसील बिसौली में अपनी अमूल्य न्यायिक सेवाएं दे रहे थे और वर्तमान में आसफपुर स्थित त्रिवेणी सहाय इंटर कालेज श्री गांधी सेवा सदन की कार्यकारिणी के साधारण सदस्य थे
बीते बुधवार को स्थानीय त्रिवेणी सहाय इंटर कालेज में यहां के प्रबंधक अनिल कुमार पाठक के नेतृत्व में कालेज के प्रधानाचार्य करतार सिंह , प्रधान लिपिक सुमति पाठक सहित समस्त शिक्षकों व शिक्षिकाओं ने दो मिनट का मौन धारण कर वरिष्ठ अधिवक्ता की दिवंगत आत्मा को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस दौरान कालेज के हिंदी प्रवक्ता अनिल दीक्षित , अभय कुमार सिंह , शुभम गंगवार , पीयूष पाराशरी , अखिलेश पाठक , अभिलाष मिश्रा , महेश पाल सिंह , अरुण कुमार मौर्य , जयवीर सिंह , बृजेश यादव , भावना रानी वार्ष्णेय , रामभरोसे लाल , मौहर सिंह आदि मौजूद रहे ।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

पुलिस हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही

*थाना अलापुर क्षेत्रान्तर्गत कस्बा सखानूँ के पास आरएसएस संघ प्रचारक के साथ मारपीट होने एवं …

error: Content is protected !!