Breaking News

शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए पुलिसकर्मियों को लगवाई गयी दौड़।

साप्ताहिक-शुक्रवार परेड एवं पुलिस लाइन का निरीक्षण।

> वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन में शुक्रवार परेड की ली गई सलामी।
> शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए पुलिसकर्मियों को लगवाई गयी दौड़।
> बलवाइयों पर पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही बलवा ड्रिल/दंगा नियंत्रण का अलग-अलग टीमें बनाकर अभ्यास कराया गया।
> परेड उपरान्त रिजर्व पुलिस लाइन का निरीक्षण कर समस्त शाखाओं एवं पुलिस परिसर निर्माणाधीन कार्यों आदि को चैक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
> आगामी रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन स्थित आर0टी0सी बैरक व अन्य व्यवस्थाओ को चैक किया गया।
आज दिनांक 02.05.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ “डॉ0 बृजेश कुमार सिंह” द्वारा पुलिस लाइन बदायूँ में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली गयी। परेड का संचालन क्षेत्राधिकारी उझानी “श्री शक्ति सिंह” द्वारा किया गया। परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रुप से फिट रहने हेतु परेड ग्राउण्ड में दौड़ लगवाई गयी तथा टोलीवार पुलिसकर्मियों का टर्न आउट चैक करते हुए सम्पूर्ण ड्रिल की कार्यवाही करवाई गयी। *आकस्मिक परिस्थितियों के दृष्टिगत सुरक्षा व शान्ति व्यवस्था एवं समाज में सुरक्षित/भयमुक्त वातावरण बनाने के उद्देश्य से “दंगा नियंत्रण स्कीम” का पूर्वाभ्यास किया गया। पुलिस अधि0/कर्मचारीगण द्वारा विधि विरूद्ध भीड़ को तितर-बितर करने के लिए रबर बुलेट गन, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के सम्बन्ध में जानकारी साझा करते हुए बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया तथा पुलिस कर्मियों को दंगाइयों/बलवाइयों पर एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड, टीयर स्मोक सेल आदि के प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में अवगत कराया गया। समस्त थाना प्रभारियों को दंगा नियंत्रण उपकरणों/शस्त्रों का संचालन कराया गया एवं जानकारी दी गई। बलवा ड्रिल में सभी पुलिसकर्मियों को बलवा/दंगा होने के दौरान बलवाईयो पर पुलिस की तरफ से की जाने वाली कार्यवाही को अलग-अलग टीम बनाकर प्रदर्शित किया गया। बलवा ड्रिल के दौरान पायी गयी खामियों पर विस्तृत रुप से सभी पुलिसकर्मियों से फीडबैक लेकर सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।* परेड के पश्चात रिजर्व पुलिस लाइन बदायूँ का निरीक्षण किया गया, क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार, गार्दरुम, जीपी स्टोर, यातायात कार्यालय, परिवहन शाखा, जीडी कार्यालय, केन्द्रीय पुलिस कैन्टीन, गैस एजेन्सी, आरओ प्लांट, पुलिस कन्ट्रोल रुम, क्रिप्टो सेन्टर पुलिस रेडियो शाखा, पुलिस मॉर्डन स्कूल बदायूँ, आटा/मसाला चक्की, भोजनालय, पुलिसकर्मियों के बैरक साथ ही निर्माणाधीन कार्यों आदि का निरीक्षण किया गया, तदोपरांत आगामी रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन स्थित आर0टी0सी बैरक का निरीक्षण कर बैरक को दुरुस्त करने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के0के0 सरोज, क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश कुमार उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी उझानी शक्ति सिंह, क्षेत्राधिकारी दातागंज के0के0 तिवारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी रामराजा यादव एवं प्रतिसार निरीक्षक इन्द्रजीत सिंह, जनपद के समस्त थाना प्रभारी, पुलिस लाइन के समस्त शाखा प्रभारी व अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

पंजाब नेशनल बैक शाखा प्रबंधक भ्रष्टाचार की जांच में गिरफ्तार

*थाना सहसवान क्षेत्रान्तर्गत पंजाब नेशनल बैंक शाखा के प्रबन्धक एवं एक कर्मचारी को CBI (Anti …

error: Content is protected !!