अली शेर पर हुआ बिजली चोरी का मुकदमा
बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव बेहटा जबी में मस्जिद का निर्माण कराए जाने के मामले में आरोपी अली शेर पुत्र सलार वक्ख की दिक्कत है और भी ज्यादा बढ़ गई है। बिजली विभाग की टीम ने प्रशासन के साथ संयुक्त रूप से उसके घर पर छापा मारकर बिजली चोरी भी पड़ी है। अधिशासी अभियंता संजीव कुमार की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि चेकिंग टीम ने पाया कि पास के पोल से केवल डालकर अवैध रूप से बिजली का प्रयोग किया जा रहा था। टीम में एसडीएम रिपुदमन सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी संजीव कुमार, विद्युत परिवर्तन दल की टीम भी साथ थी। पुलिस ने बताया कि बिजली चोरी में आरोपी अली शेर की तलाश की जा रही है।