Breaking News

टीएमयू फार्मेसी में वैभव मिस्टर तो प्रगति मिस फेयरवेल

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फार्मेसी कॉलेज की फेयरवेल पार्टी- स्वस्ति गमनम में हुनर पर दिए गए करीब दो दर्जन से अधिक टाइटल्स

 

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के फार्मेसी कॉलेज की फेयरवेल पार्टी स्वस्ति गमनम में बी फार्म के वैभव डंगवाल को मिस्टर फेयरवेल और डी फार्म की प्रगति को मिस फेयरवेल चुना गया। मिस और मिस्टर फेयरवेल को स्मृति चिन्ह देकर और सैशे पहनाकर सम्मानित किया गया। बी फार्मा फर्स्ट ईयर के नाटक को स्पॉट लाइट, चेतन शर्मा को मास्टर माइंड, कार्तिकेय को इवेंट मस्टेरो, साधना को एनर्जी क्वीन, गोविंद को मिनिमल मैजिकल, आसिफ को द सिलबस् किलर, प्रतिभा को वाइस वेस्पर, फ़ैज़ान को द सिलेंट गाइड, अकबर को चार्मिंग सौल, जिया को वल्यूड लीडर, अमन शर्मा को द व्हाइब क्रियाटोर, मयंक को द लेजेंड इकॉन, रिया को सोशल बटरफ्लाई, नवनीत को द देसी स्लाएर, खुशी को एलिजेंस एम्बौड्डीड, साक्षी सिंह को शिम्मेर स्परक्ल, जतिन चौहान को मिस्टर आयरन जेंटल मैन, जैद को कैप्टन ऑफ द शिप, गर्वित गुप्ता को मिस्टर फैशन अलकेमिस्ट, सैफुल को मिस्टर कूल, संदीप को मिस्टर पर्सनालिटी और शवाज़ को मिस्टर रिसोर्सफुल के टाइटल्स से नवाजा गया। इससे पूर्व फार्मेसी के प्राचार्य प्रो. अनुराग वर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके टीएमयू के ऑडी में फेयरवेल पार्टी स्वस्ति गमनम का शुभारम्भ किया। फार्मेसी के प्राचार्य प्रो. अनुराग वर्मा ने कहा, पिछले सालों में क्या पाया, क्या कमियां है और उन्हे कैसे इंप्रूव किया जा सकता है, यह आत्म विश्लेषण का विषय है। कॉलेज में बिताए पल जीवन के अमूल्य लम्हें होते हैं, जो आपके सपनो को सच्चाई में बदलने की राह तय करते हैं।

एम फार्मा की स्टुडेंट वामा ने सरस्वती वंदना पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति से सांस्कृतिक कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। स्टुडेंट्स लक्षिता और प्रगुन ने मिलीजुली शास्त्रीय और आधुनिक नृत्य शैली की प्रस्तुति दी। बी फार्मा प्रथम वर्ष की छात्राओं ने महिला उत्पीड़न और हिंसा पर सुंदर नाटिका की प्रस्तुति दी। शिवांश और टीम एवम् फार्म डी की छात्राओं ने समूह नृत्य की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। शिवांश एंड टीम ने गिटार के साथ गीत गाकर खूब तालियां बटोरीं। रंगारंग प्रस्तुतियों में संदेश एंड ग्रुप, जॉली एंड ग्रुप, रिया, नवनीत, अफ़सा, सल्टनत, साक्षी, पायल, अनीश एंड ग्रुप ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। स्टुडेंट्स ने विभिन्न नृत्यों की प्रस्तुतियों से अपने कॉलेज की यात्रा को बड़े ही रोचक तरीके से प्रस्तुत किया। मिस और मिस्टर फार्मेसी के निर्णायक मंडल में फार्मेसी की फैकल्टी प्रो. मयूर पोरवाल और श्रीमती उर्वशी सक्सेना शामिल रहे। इस मौके पर प्रो. पीयूष मित्तल, डॉ. आशीष सिंघई, प्रो. केके शर्मा, डॉ. पुष्पेंद्र शुक्ला, डॉ. प्रेमशंकर गुप्ता, श्री आदित्य विक्रम जैन, डॉ. सुनील श्रीवास्तव, डॉ. राजेश शर्मा, डॉ. आशुतोष पाठक, डॉ. शिवानी, डॉ. मिथुल मेमन आदि मौजूद रहे। संचालन स्टुडेंट्स- प्रगुन, नंदिनी, मुस्कान, विवेक, हितेश, सिद्धांत ने किया।

Spread the love

About Budaun Amarprabhat

Check Also

जीईओ एआई में करियर और अनुसंधान की अपार संभावनाएं

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में इसरो एनआरएससी के निदेशक डॉ. प्रकाश चौहान ने जीईओ एआई पर …

error: Content is protected !!