Breaking News

केन्द्रीय राज्यमंत्री ने किया वन स्टॉप सेंटर का लोकार्पण

पीड़ित महिलाओं को एक ही छत के नीचे मिलेंगी सभी सुविधाएं

बदायूँ। केेन्द्रीय राज्यमंत्री बी0एल0 वर्मा ने सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, जिलाधिकारी अवनीश राय के साथ सोमवार को जिला पुरुष चिकित्सालय में 48.69 लाख रुपए की धनराशि से बनाए गए नवनिर्मित सखी वन स्टॉप सेन्टर का फीता काटकर लोकार्पण किया एवं पूजा अर्चना कर इसका शुभारंभ किया। उन्होेंने कहा कि घरेलू व अन्य हिंसा से पीड़ित महिलाओं व बटियों के लिए यहां सभी सुविधाओं को बेहतर तरीके से मुहैया कराने का काम किया जाएगा। यहां निःशुल्क विधिक सहायता, काउंस्लिंग भी उपलब्ध होगी।
मंत्री बी0एल0 वर्मा ने कहा कि वन स्टॉप सेंटर की नई बिल्डिंग बन जाने पर अब सुविधाएं और भी बेेहतर हो सकेंगी। उन्होंने जिला महिला चिकित्सालय मंे अस्थाई रूप से संचालित रहे वन स्टॉप सेंटर मंे अब तक 997 बेटियांे व महिलाआंे के लिए अल्पवास का कार्य हुआ, इसके साथ 1577 बेटियांेे का महिलाओं की काउंस्लिंग भी की गई। आज देश भर में 700 से ज्यादा वन स्टॉप सेंटर चल रहे हैं।
उन्होेंने कहा कि प्रधानमंत्री मादी जी के नेतृत्व बेटियों एवं महिलाओं कोे लगातार सम्मान देने का कार्य हुआ है। सभी लोगों का दायित्व है कि यह सुनिचित करंेे कि किसी बेटी व महिला के साथ कोई हिंसात्मक घटना न हो। हमारी सरकार महिलाओं के सम्मान केे लिए बहुत सारी योजनाएं चला रही है, आज बेटी किसी से कम नहीं है।
उन्होंने कहा कि आज बेटियां ड्रोन दीदी बनकर खेती कर रही है, बंदे भारत ट्रेन चला रही है और सीमाओें पर देश की सुरक्षा कर रही हैं और फाइटर जेट भी उड़ा रही हैं। वहीं स्वयं सहायता समूह महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रहे हैं। प्रधानमंत्री जी ने 10 वर्षाें में 01 करोड़ से ज्यादा महिलाआंेे को लखपति दीदी बनानेे का काम किया है। उनका वीजन इसके अतिरिक्त 02 करोड़ महिलाआंेे को लखपति दीदी बनाने का काम करने का है।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि वन स्टॉप संेटर में घरेलू व अन्य हिंसा से पीड़ित महिलाओं व बटियों को काउंस्लिंग, पुलिस सुविधा व विधिक सुविधा सहित अन्य सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी।
जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि वन स्टॉप सेंटर में केन्द्र प्रशासक कक्ष, रसोई घर, चिकित्सा कक्ष, केस वर्कर कक्ष, पुलिस सहायता कक्ष, परामर्शदाता कक्ष, विधिक परामर्श कक्ष, स्नानघर व शौचालय, अल्पवास हेतु 04 बेड, केन्द्र प्रशासक के दो आवास आदि बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके बन जाने से पीड़ित महिलाओं को सुविधाएं व सहायता तत्परता पर उपलब्ध कराई जा सकेगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार, एसपी सिटी, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार, जिला संरक्षण अधिकारी रवि कुमार व प्रीति कौशल, राजकुमार, वन स्टॉप संेटर की सेंटर मैनेजर प्रतीक्षा मिश्रा के अलावा अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Spread the love

About Budaun Amarprabhat

Check Also

बिल्सी में एसडीएम ने सुनी जनता की शिकायतें

बिल्सी में एसडीएम ने सुनी जनता की शिकायतें बिल्सी। तहसील सभागार में माह के पहले …

error: Content is protected !!