बदायूं। जिलाधिकारी अवनीश राय ने थाना उझानी में आयोजित थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधिकारियों को जनता से बेहतर व्यवहार व संवाद स्थापित करने के लिए कहा। इस अवसर पर चकरोड पर कब्जा सहित भूमि आदि विवाद संबंधी कुल 07 शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिसमें 01 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया तथा शेष के गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि व राजस्व विवाद आदि के मामलों के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर जाकर शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए व उसकी फोटोग्राफी भी कराई जाए तथा निस्तारण के समय दोनों पक्षों के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर भी लिए जाए।
डीएम ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज स्थापित है। पुलिस अधिकारी नियमित रूप से अपने क्षेत्र का भ्रमण करें तथा गणमान्य लोग व आमजन से बेहतर समन्वय स्थापित करें। उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाए।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।