मंगल गीत गाते समय महिला की हार्टअटैक से मौत
बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या पांच में बीते दिन बच्चे के जन्म की खुशी में घर में मंगल गीत गाते समय एक महिला की हार्टअटैक पड़ने से मौत हो गई। घर में खुशी का माहौल मातम में बदल गया। नगर के मोहल्ला संख्या पांच निवासी मलखान सिंह के पुत्र आदेश के पिछले दिनों एक बच्चे का जन्म हुआ, उसी की खुशी में घर पर बीती शाम खुशी में मंगल गीत गाए जा रहे थे। मलखान सिंह के छोटे भाई एवं गांव रायपुर बुजुर्ग निवासी नारायन सिंह पत्नी सरोज (40 ) को मंगल गीत गाते समय अचानक सीने में दर्द उठा। परिवार के लोग तुरंत ही उन्हें निजी चिकित्सक की यहां ले गए। यहां डॉक्टर ने सरोज को मृत घोषित कर दिया। सरोज की मौत के बाद परिवार में खुशियां मातम में बदल गई और मंगल गीत के बीच रोने चीखने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग बड़ी संख्या में घर आ गए। हर किसी के मुख से एक ही बात निकल रही थी पता नहीं ईश्वर को शायद यही मंजूर था।