Breaking News

दूषित जलभराव से फैल सकते है रोग, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

दूषित जलभराव से फैल सकते है रोग, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव अंबियापुर की ब्राह्मण बस्ती में लंबे समय से लोग दूषित जलभराव की समस्या से जूझ रहे है। यहां हर समय जलभराव की समस्या से लोगों ने इधर गुजरना काफी कम कर दिया है। बावजूद इसके अधिकारी इसको गंभीरता से नहीं ले रहा है। जिसको लेकर रविवार को ग्रामीणों ने एकत्रित होकर जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही डीएम से शीघ्र ही जलभराव की समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की। गांव निवासी सतेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मास्टर राजीव शर्मा के आवास से बस्ती के अंदर आने वाली मुख्य सड़क पर हर समय दूषित जलभराव की समस्या बनी रहती है। जिससे लोगों को इधर से निकलने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। पूनम शर्मा ने कहा कि अक्सर जलभराव में महिलाएं और छोटे बच्चे फिसल कर गिर जाते है। जिससे चोट भी लग जाती है। अशोक कुमार ने कहा कि दूषित जलभराव के कारण बस्ती में कभी भी संक्रामक रोग फैल सकते है। उन्होेने उक्त समस्या को लेकर ब्लाक के अधिकारियों एवं ग्राम प्रधान को कई बार अवगत कराया है। मगर किसी ने इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। प्रदर्शन करने वालों में पुष्पेंद्र कुमार शाक्य, सतेंद्र शर्मा, रविंद्र शर्मा, सूर्यप्रकाश, नरेश चंद्र, गोपाल शर्मा, महीपाल, रामवती, पूनम शर्मा आदि प्रमुख है।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

बिल्सी में नगर पालिका ने चलाया सफाई अभियान

बिल्सी में नगर पालिका ने चलाया सफाई अभियान बिल्सी। बरसात का मौसम शुरू होने से …

error: Content is protected !!