Breaking News

नाबालिग बेटी की बरामदगी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है पिता

नाबालिग बेटी की बरामदगी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है पिता

बदायूं: नाबालिग बेटी की बरामदगी के लिए दर-दर भटकने को एक पिता मजबूर हो गया है। पीड़ित पिता ने कोतवाली पुलिस से लेकर जिले भर के तमाम अफसर से बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई। लेकिन तीन महीना बीतने के बावजूद भी बेटी बरामद न होने से पीड़ित परिवार में अनहोनी की आशंका गहरा गई है।पीड़ित पिता ने मुख्यमंत्री दरबार में भी पेश होकर गुहार लगाई है।वही पीड़ित पिता ने अपनी बेटी के साथ अनहोनी की आशंका व्यक्त की है।बिसौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने बताया कि उसने तीन पहले कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी।दी गई तहरीर में बताया कि उसकी बेटी को गांव का नरेंद्र पुत्र डालचंद बहलाफुसलाकर भाग ले गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत तो कर लिया है लेकिन तीन महीने बीतने के बावजूद भी पुलिस अभी तक लड़की को बरामद नही कर सकी है जिसके चलते परिवार में अनहोनी की आशंका गहरा गई हैं।करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया। जिस पूछताछ के बाद में छोड़ दिया।

*केस बापस लेने की दबंग दे रहे हैं धमकी*

वही पीड़ित परिवार पर आरोपी पक्ष के लोग केस वापस लेने का दावा बना रहे हैं।आरोपी पक्ष के लोग गाली गलौज करते हुए पीड़ित परिवार को धमकी देते हैं।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

महिला सशक्तिकरण का भी प्रतीक है।

बिसौली बदायूं। सपा के नगर अध्यक्ष वाजिद खान ने कैराना की सांसद इकरा चौधरी के …

error: Content is protected !!