अखंड रामायण पाठ कार्यक्रम में अधिवक्ताओं व नेताओं ने प्रतिभाग लिया , विशाल भंडारे का आयोजन किया
आसफपुर – बीते शनिवार को स्थानीय प्राचीन हनुमान गढ़ी मंदिर पर गांव के श्रद्धालुओं ने श्रीराम चरित मानस अखंड रामायण का आयोजन कराया ।
इस अवसर पर गांव के संभ्रांत लोगों ने मिलकर विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमें स्थानीय अधिवक्ता अखिलेश कुमार पाठक , प्रदीप कुमार उपाध्याय , पूर्व मंडल अध्यक्ष मयंक पाठक , दुर्गेश कुमार वार्ष्णेय , पंकज कुमार पाराशरी , स्वतंत्र पाठक , प्रदीप कुमार पाठक , हरि गोपाल पाठक , धीरेश कुमार शर्मा , योगेश कुमार , दुजेंद्र यादव , ब्रह्मदत्त पाठक , लालता प्रसाद , सुरेंद्र शर्मा , डाल चंद्र मौर्य , मनोज कुमार , रवि मौर्य , राजकुमार फूल माली , राजेंद्र पाल कश्यप आदि भक्तजनों ने विशाल भंडारे में हलुआ पूड़ी का प्रसाद ग्रहण किया ।
इस धार्मिक कार्यक्रम आसफपुर सहित मानपुर , मोहकमपुर , दबथरा , मलखानपुर , हरदासपुर , मन्नू नगर , नरोरी – नरोरा आदि गांव से भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही ।
क्षेत्रीय अधिवक्ता प्रदीप कुमार उपाध्याय का कहना है कि आसफपुर स्थित प्राचीन हनुमान गढ़ी मंदिर पर ऐतिहासिक समय से यहां सुंदर कांड , अखंड रामायण , भजन कीर्तन व धार्मिक आयोजन होते रहते हैं । अधिवक्ता प्रदीप उपाध्याय का मानना है कि श्री रामचरित मानस ग्रन्थ को पढ़ने व सुनने से मनुष्य के जीवन में हर कठिनाई दूर होती है ।
भौगोलिक दृष्टि से प्राचीन हनुमान गढ़ी मंदिर उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले की तहसील बिसौली क्षेत्र के विकास खंड आसफपुर कस्बा में पूरब दिशा में स्थित है ।
