Breaking News

व्यापारी के साथ मारपीट कर 02 लाख रुपये लूट लेने की कथित घटना पर अभियोग पंजीकृत

*थाना उघैती क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कोठा के व्यापारी के साथ मारपीट कर 02 लाख रुपये लूट लेने की कथित घटना पर अभियोग पंजीकृत

*घटना का संक्षिप्त विवरणः* दिनाँक 11-05-2025 को वादी सुबोध कुमार पुत्र मदनलाल नि0 ग्राम कोठा थाना उघैती जनपद बदायूँ द्वारा थाना उघैती पर दी गई तहरीर के आधार पर गांव के ही निवासी सुरेन्द्र सिंह पुत्र जयपाल तथा मुकेश पुत्र नामालूम निवासी ग्राम जुनावई जिला सम्भल, 02 अज्ञात द्वारा वादी एवं उसके भतीजे रोहित गुप्ता से दिनाँक 10-05-2025 समय 14.00 बजे मारपीट कर 02 लाख रुपये लूट लेने की कथित घटना के सम्बन्ध में थाना उघैती पर मु0अ0सं0 67/25 धारा 126(2)/115(2)/109/304(2)/351(3) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया है। प्रारम्भिक विवेचना से प्रथम दृष्टया लूट की घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। गहनता से विवेचना प्रचलित है।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

माँ तुझे सलाम

मदर्स डे पर स्पेशल श्रीमती हरवंश डांगे रिटायर्ड प्रिंसिपल माँ संवेदना हैं, भावना हैं, एहसास …

error: Content is protected !!