नैथुआ में मुख्य सड़क पर जलभराव से परेशान हो रहे है ग्रामीण
दूषित जलभराव से गांव में फैल सकते है रोग
बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव नैथुआ में स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास लंबे समय से नाले का निर्माण होने के कारण मुख्य सड़क पर हर समय दूषित जलभराव की समस्या बनी रहती है। जिससे गांव के लोगों को इघर से निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे उनमें ग्राम प्रधान एवं ब्लाक सहसवान के अधिकारियों के प्रति रोष है। गावं के लोगों ने बताया कि सड़क किनारे नाले के निर्माण को लेकर कई बार ग्राम प्रधान एवं सचिव से मांग की गई है। मगर किसी ने उनकी इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। साथ ही यहां सफाई कर्मचारी द्वारा नियमित सफाई भी नहीं कराई जाती है। जिसके कारण यहां हर समय दूषित जलभराव की समस्या बनी रहती है। कभी-कभी सड़क पर इतना भी पानी भर जाता है। जिससे स्कूल जाने वाले बच्चे फिसल कर गिर भी जाते है। जिससे उनकी स्कूल की ड्रेस भी खराब हो जाती है। लंबे समय तक दूषित जलभराव के कारण संक्रामक रोगों के फैलने का भी खतरा बना हुआ है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने डीएम से शीघ्र उक्त जलभराव की समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की है।